बाप नहीं हत्यारा, कन्या पूजन के दिन बिहार में पिता ने 16 दिन की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला
By भाषा | Updated: October 8, 2019 13:52 IST2019-10-08T13:52:16+5:302019-10-08T13:52:16+5:30
थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी गांव के रहने वाले सोहराज चौधरी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया।

वह खून से लथपथ बच्ची के शव के पास सदमे में खड़ा था।
बिहार के शेखपुरा इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद एक शख्स ने अपनी 16 दिन की बेटी को ज़मीन पर पटक के मार दिया।
थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी गांव के रहने वाले सोहराज चौधरी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर चौधरी ने पत्नी की गोद से बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मां की सिसकियां सुनकर आस-पास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर भागे और बच्ची के पिता को पकड़ लिया। वह खून से लथपथ बच्ची के शव के पास सदमे में खड़ा था। कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिशु के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है।