बच्चों को उल्टा लटकाकर पिता ने बेहरमी से पीटा, फिर वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
By आकाश चौरसिया | Updated: July 11, 2024 18:31 IST2024-07-11T17:05:30+5:302024-07-11T18:31:42+5:30
मामले में जब पत्नी को पति ने वीडियो भेजा, तो पत्नी गुस्सा गई और फिर थाने जाकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पति ने बच्चों की पिटाई का वीडियो बनाया था, वो भी पुलिस को दिखाया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया, आरोपी भगवानदास परिहार को गिरफ्तार कर लिया।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के अशोकनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता अपने ही बच्चों का वीडियो बनाकर पत्नी को भेजता है, जिसके बाद वो पुलिस के पहुंचती है। इस पर पुलिस भी एक्शन में आ जाती है, लेकिन जब तक पुलिस उन बच्चों को आरोपी पिता के जाल से छुड़ाने के लिए पहुंचती है, तो उन्हें कुछ ही देर को मिलता है।
बच्चों से करता था नफरत
इस बीच पति से पत्नी बच्चों को छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन पति ने उसकी एक नहीं सुनी। हालांकि, इस बीच पति ने पत्नी को डांटते हुए ये बता दिया कि वो बच्चों से किस कदर नफरत करता है।
मामले में जब पत्नी को पति ने वीडियो भेजा, तो पत्नी गुस्सा गई और फिर थाने जाकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पति ने बच्चों की पिटाई का वीडियो बनाया था, वो भी पुलिस को दिखाया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया, आरोपी भगवानदास परिहार को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला अशोकनगर के चंदेरी का है।
पति भगवानदास की पत्नी राधा ने बताया कि पहले पति के गुजर जाने के बाद उन्होंने भगवानदास से शादी की थी। उनके फिर दो बच्चों हुए। हालांकि, इस बीच पहले पति के दो बच्चे हुए थे। भगवानदास एक साल बाद मारपीट करने लगा। समझाने के बाद भी पति का व्यवहार नहीं बदला तो राधा पहले पति के दोनों बच्चों को लेकर ललितपुर चली गई। वह सब्जी बेचकर गुजारा करने लगी। दो बच्चों को भगवान दास ने अपने पास रख लिया था।
पीड़ित बच्चों की मां राधा को पति ने रात 8 बजे फोन किया। राधा ने बताया कि दोनों के 5 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को उल्टा लटकाकर पीट रहा था। वहीं, बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी। पति ने पत्नी को बताया कि वो बच्चों को पीट रहा है। बच्चे नहीं-नहीं चिल्ला रहे थे। लेकिन वो पीटता जा रहा था। पत्नी ने कहा कि बच्चों को मत पीटो, उसने तुरंत ही फोट काट दिया। थोड़ी देर बाद पति ने मेरे व्हाट्सअप नंबर पर एक वीडियो भेजा। इसमें दोनों बच्चे उलटे लटके हुए दिखाई दिए। दोनों रो रहे थे। उनकी पीठ पर पिटाई के निशान बने हुए थे।