फरीदपुर थानाः 3 साल पहले शादी, पति से झगड़ा और डेढ़ साल के मासूम बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी पत्नी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 21:05 IST2025-06-02T21:05:01+5:302025-06-02T21:05:56+5:30
Faridpur Police Station: बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के तराखास गांव निवासी भूपेंद्र का सोमवार सुबह अपनी पत्नी अंगूरी (20) से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने डेढ़ साल के बेटे अजय को गोद में लेकर घर से चली गई।

सांकेतिक फोटो
बरेलीः बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में मामूली पारिवारिक झगड़े के बाद सोमवार को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर फरीदपुर थाने की पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसकी भी जांच की जाएगी। बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के तराखास गांव निवासी भूपेंद्र का सोमवार सुबह अपनी पत्नी अंगूरी (20) से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने डेढ़ साल के बेटे अजय को गोद में लेकर घर से चली गई।
पति को लगा कि पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि पत्नी ने बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। अंगूरी ने द्वारिकेश शुगर मिल के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
पत्नी और बेटे की मौत के बाद पति भूपेंद्र का कहना है कि झगड़ा मामूली था, इतना बड़ा कदम उठाने की उम्मीद नहीं थी। भूपेंद्र ने कहा, "मैं मजदूरी करता हूं और आज भी सुबह काम पर जा रहा था, तभी आपस में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी।" भूपेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी अंगूरी से हुई थी।