पश्चिम बंगाल में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, आरोपी वकील पीएम मोदी के साथ ब्रिक्स समिट में भी ले चुका है हिस्सा

By अभिषेक पारीक | Published: July 7, 2021 02:05 PM2021-07-07T14:05:25+5:302021-07-07T14:28:53+5:30

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चौधरी ने 2008 में जोहांसबर्ग में आयोजित 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। 

Fake CBI officer arrested in West Bengal, accused lawyer has also participated in BRICS summit with PM Modi | पश्चिम बंगाल में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, आरोपी वकील पीएम मोदी के साथ ब्रिक्स समिट में भी ले चुका है हिस्सा

सनातन चौधरी ने खुलासा किया कि उसने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

Highlightsकलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील सनातन राय चौधरी को कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।चौधरी ने बताया कि 2008 में जोहांसबर्ग में 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। जिसमें पीएम मोदी भी थे। जालसाजी, लोकसेवक के रूप में पेश करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया। 

पश्चिम बंगाल में खुद को सीबीआई का विशेष वकील बताने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सनातन राय चौधरी को कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चौधरी ने 2018 में जोहांसबर्ग में आयोजित 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। 

आरोपी सनातन राय चौधरी कलकत्ता हाईकोर्ट में वकील है। चौधरी को गरियाहाट पुलिस ने जालसाजी और खुद को पब्लिक सर्वेंट के रूप में पेश करने का आरोप है। साथ ही चौधरी पर अन्य लोगों के साथ मिलकर भूमि और इमारत के लिए आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है। 

सीबीआई का विशेष वकील बताया

आरोप है कि चौधरी सोशल मीडिया पर खुद को सीबीआई का विशेष वकील बताता था। चौधरी यात्रा के लिए नीली बत्ती वाली कार का प्रयोग करता था और खुद को पश्चिम बंगाल सरकार का स्थायी वकील बताता था। 

पुलिस अन्य बातों का पता लगाने में जुटी

सनातन राय चौधरी ने सोशल मीडिया पर कई अन्य विवरण भी पेश किए हैं। इनमें कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं। जिनकी सत्यता के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। 

फर्जी वैक्सीनेशन कैंप मामला

चौधरी की गिरफ्तारी फर्जी आईएएस अधिकारी देबंजन देब की कोलकाता में संदिग्ध वैक्सीन कैंप मामले में गिरफ्तारी के बाद हुई है। कोलकाता पुलिस की एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) मामले की जांच में जुटी है। अभी तक मुख्य आरोपी देबांजन देब सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Fake CBI officer arrested in West Bengal, accused lawyer has also participated in BRICS summit with PM Modi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे