पत्नी ने पति करण देव को पहले नींद की गोली दी और फिर बिजली का झटका देकर मार डाला?, करण के छोटे भाई कुणाल देव और पत्नी अरेस्ट, 'चैट' से खुले राज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 10:44 IST2025-07-19T10:43:37+5:302025-07-19T10:44:16+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Dwarka delhi Wife first gave sleeping pills husband Karan Dev then killed electric shock Karan younger brother Kunal Dev wife arrested secrets revealed through 'chat' | पत्नी ने पति करण देव को पहले नींद की गोली दी और फिर बिजली का झटका देकर मार डाला?, करण के छोटे भाई कुणाल देव और पत्नी अरेस्ट, 'चैट' से खुले राज

सांकेतिक फोटो

Highlightsकरण को नींद की गोलियां देने के बाद बिजली का झटका देकर मार डाला। हत्या के बाद वह पास में ही अपने ससुराल वालों के घर गई।करण की मौत हो गई है जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए।

नई दिल्लीः दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी और चचेरे भाई को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि दोनों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से करण देव की मौत के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके साथी ने करण को नींद की गोलियां देने के बाद बिजली का झटका देकर मार डाला। हत्या के बाद वह पास में ही अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण की मौत हो गई है जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए।

उन्होंने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है। बुधवार को करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया।

पुलिस ने बताया कि देव को करण की पत्नी और उसके साथी के बीच 'चैट' मिली है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Dwarka delhi Wife first gave sleeping pills husband Karan Dev then killed electric shock Karan younger brother Kunal Dev wife arrested secrets revealed through 'chat'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे