दुर्लभ प्रजाति के कछुए इंडियन फ्लैप सेल टर्टल की तस्करी, छह आरोपी अरेस्ट, नागपुर से ला रहे थे, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

By भाषा | Published: October 24, 2022 04:04 PM2022-10-24T16:04:49+5:302022-10-24T16:07:07+5:30

पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति का कछुआ इंडियन फ्लैप सेल टर्टल की तस्करी करने के आरोप में दुर्ग निवासी कमलेश यादव, महाराष्ट्र के नागपुर निवासी देवीदास मेश्राम, मनीष कौशिक, दुर्ग निवासी निखिल टंडन, नागपुर निवासी ओमप्रकाश वैष्णव और श्रीराम शिव प्रसाद आसेकर को गिरफ्तार कर लिया है।

Durg smuggling Indian Flap Cell Turtle rare species six accused arrested bringing Nagpur police caught Chhattisgarh | दुर्लभ प्रजाति के कछुए इंडियन फ्लैप सेल टर्टल की तस्करी, छह आरोपी अरेस्ट, नागपुर से ला रहे थे, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

कमलेश यादव से लगभग 3.5 किलोग्राम का एक कछुआ बरामद किया गया।

Highlightsसुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सवार लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस दल ने पकड़ लिया।कमलेश यादव से लगभग 3.5 किलोग्राम का एक कछुआ बरामद किया गया।

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए की तस्करी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सेामवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैत्री बाग के करीब पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति का कछुआ इंडियन फ्लैप सेल टर्टल की तस्करी करने के आरोप में दुर्ग निवासी कमलेश यादव, महाराष्ट्र के नागपुर निवासी देवीदास मेश्राम, मनीष कौशिक, दुर्ग निवासी निखिल टंडन, नागपुर निवासी ओमप्रकाश वैष्णव और श्रीराम शिव प्रसाद आसेकर को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। रविवार को जब पुलिस दल गस्त पर था तब उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रोक लिया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान जब वाहन की तलाशी ली जा रही थी तब उसमें सवार लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस दल ने पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया जब वाहन सवार लोगों की तलाशी ली गई तब उनमें से एक कमलेश यादव से लगभग 3.5 किलोग्राम का एक कछुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब उनसे पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वह नागपुर से कछुआ लेकर आए थे तथा धमतरी जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कछुआ और आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है और उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Web Title: Durg smuggling Indian Flap Cell Turtle rare species six accused arrested bringing Nagpur police caught Chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे