VIDEO: यूपी के हापुड़ में सरेआम नशे में धुत व्यक्ति महिला को पीटता रहा, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: July 18, 2025 15:25 IST2025-07-18T15:25:09+5:302025-07-18T15:25:09+5:30
महिला, जो पूरी तरह से सदमे में थी, ने 15 सेकंड में 20 थप्पड़ खाए, जबकि वह व्यक्ति अपनी हिंसक गतिविधियों को जारी रखे हुए था। वहाँ खड़े लोगों की निष्क्रियता ने आरोपी का हौसला और बढ़ा दिया।

VIDEO: यूपी के हापुड़ में सरेआम नशे में धुत व्यक्ति महिला को पीटता रहा, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल
UP News: हापुड़ में गुरुवार को एक शराबी ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की, क्योंकि उसने उसकी गाली-गलौज का विरोध किया था। मोहल्ला आर्दशनगर में हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जसरूपनगर दस्तोई रोड निवासी महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी आरोपी नशे की हालत में आया और उसे गालियाँ देने लगा। जब उसने विरोध किया, तो उसने उसे बार-बार थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटा, जबकि तमाशबीन खड़े रहे और कुछ नहीं किया।
दैनिक भास्कर द्वारा उद्धृत पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर की है। लोगों की नज़रों के सामने मारपीट होने के बावजूद, शुरुआत में किसी ने भी उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश नहीं की। महिला, जो पूरी तरह से सदमे में थी, ने 15 सेकंड में 20 थप्पड़ खाए, जबकि वह व्यक्ति अपनी हिंसक गतिविधियों को जारी रखे हुए था। वहाँ खड़े लोगों की निष्क्रियता ने आरोपी का हौसला और बढ़ा दिया।
#हापुड़ जनपद के आनंद नगर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में महिला को खुलेआम पीटते हुए युवक की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराए @hapurpolice@DmHapur@dgpup@digrangemeerut@adgzonemeerut@igzonemrt@UPGovtpic.twitter.com/XdVCVM4gKN
— चन्द्रकिरण कश्यप प्रदेश सचिव पं. राज वि.(RBUS) (@Chandkiran005) July 18, 2025
अधिकारियों ने कहा, "आसपास खड़े लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की," और आगे बताया कि वह व्यक्ति "उसे बेरहमी से पीटता रहा।" आखिरकार एक व्यक्ति के बीच में आने और युवक को दूर धकेलने के बाद ही स्थिति शांत हुई। जब हमलावर को दूर धकेला गया, तो महिला ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे चप्पलों से मारा और सड़क पर गिरने पर उसे लात-घूँसे मारे।