साउथ दिल्ली के पॉश इलाके से सामने आया सनसनीखेज मामला, गला काटकर की गई डॉक्टर की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 11, 2024 09:17 IST2024-05-11T09:16:31+5:302024-05-11T09:17:30+5:30

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 63 वर्षीय एक डॉक्टर की उनके घर पर लुटेरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

Doctor found dead with throat slit, hands, legs tied at Delhi home | साउथ दिल्ली के पॉश इलाके से सामने आया सनसनीखेज मामला, गला काटकर की गई डॉक्टर की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके से सामने आया सनसनीखेज मामला, गला काटकर की गई डॉक्टर की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव

Highlights63 वर्षीय एक डॉक्टर का शव शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जंगपुरा इलाके में उनके घर पर मिलाउनका गला कटा हुआ था और हाथ-पैर बंधे हुए थेप्रारंभिक जांच से पता चला है कि जनरल फिजिशियन डॉ योगेश चंद्र पॉल की कथित तौर पर लुटेरों ने हत्या कर दी थी।

नई दिल्ली: 63 वर्षीय एक डॉक्टर का शव शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जंगपुरा इलाके में उनके घर पर मिला, उनका गला कटा हुआ था और हाथ-पैर बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जनरल फिजिशियन डॉ योगेश चंद्र पॉल की कथित तौर पर लुटेरों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि हत्या और डकैती में तीन या चार लोग शामिल हो सकते हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उन्हें शाम 6:50 बजे एक कॉल मिली, जिसके बाद एक टीम डॉ पॉल के घर पहुंची और रसोई में उनका शव पाया। उनका गला काटा गया था, हाथ-पैर बंधे हुए थे। दूसरे कमरे में डॉक्टर के पालतू कुत्ते भी बंद मिला। क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में डॉ पॉल की पत्नी नीना भी एक डॉक्टर हैं।

वहीं, पुलिस ने कहा, "कमरों में तोड़फोड़ होने से लूटपाट के भी संकेत मिल रहे हैं। प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने घर में लूटपाट की और डॉ पॉल को मार डाला।" आगे की जांच जारी है।

Web Title: Doctor found dead with throat slit, hands, legs tied at Delhi home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे