Dholpur Road Accident: 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, शादी की खुशी में मातम?, तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 10:24 IST2024-10-20T10:12:48+5:302024-10-20T10:24:45+5:30

Dholpur Road Accident: मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है। 

Dholpur Road Accident 12 people including 8 children died mourning in joy of marriage speeding sleeper bus collided with tempo see video | Dholpur Road Accident: 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, शादी की खुशी में मातम?, तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर

Dholpur Road Accident: 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, शादी की खुशी में मातम?, तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर

Highlightsटेंपों में सवार तीन परिवार के ये लोग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। साजिद (10) को उपचार के लिए धौलपुर से आगरा भेज दिया गया है। शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी जिससे आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में सुन्नीपुर के पास हुई जब ग्वालियर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि इससे टेंपो में सवार एक दंपति और आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टेंपों में सवार तीन परिवार के ये लोग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

  

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है। 

मीणा ने बताया कि हादसे में घायल साजिद (10) को उपचार के लिए धौलपुर से आगरा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और मामले में जांच की जा रही है।

Web Title: Dholpur Road Accident 12 people including 8 children died mourning in joy of marriage speeding sleeper bus collided with tempo see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे