Dholpur Road Accident: 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, शादी की खुशी में मातम?, तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 10:24 IST2024-10-20T10:12:48+5:302024-10-20T10:24:45+5:30
Dholpur Road Accident: मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है।

Dholpur Road Accident: 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, शादी की खुशी में मातम?, तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर
Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी जिससे आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में सुन्नीपुर के पास हुई जब ग्वालियर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि इससे टेंपो में सवार एक दंपति और आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टेंपों में सवार तीन परिवार के ये लोग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
#WATCH | Dholpur, Rajasthan: On the accident between a bus and an auto, Bari Kotwali Police Station Incharge Shiv Lahari Meena says, "Yesterday at around 11 pm, a sleeper bus was going from Dhaulpur to Jaipur. The accident took place near Sunipur, with a tempo... 12 people have… pic.twitter.com/j8FRtWAmtT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 20, 2024
#DholpurAccident : धौलपुर के बाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत | Rajasthan News Alert@Pramodmudgal16@DholpurPolice@PoliceRajasthan@DmDholpur@RajGovOfficial@Bhanusharma1701#LatestNews#RajasthanNews#RajasthanWithZee#Accidentpic.twitter.com/qv1jlGNhI1— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 20, 2024
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है।
राजस्थान के धौलपुर में बडा सडक हादसा
— GAJENDRA KALAL | ગજેન્દ્ર કલાલ | गजेन्द्र कलाल (@gajendrakalal) October 20, 2024
सडक हादसे में 12 लोगो की मोत की खबर
स्लीपर बस ने मारी रिक्षा को टक्कर
करौली - धौलपुर NH11B पर हुआ एक्सीडेंट
सभी मृतको के शब को बाडीं अस्पताल ले जाया गया
रिक्षा में सवार लोग बाडी के रहेने वाले
परिवार शादी समारोह से वापीस लौट रहे थे… pic.twitter.com/cPphjYdCJQ
मीणा ने बताया कि हादसे में घायल साजिद (10) को उपचार के लिए धौलपुर से आगरा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और मामले में जांच की जा रही है।