Deoria Crime News: एलपीजी सिलेंडर फटने से मां और उसके तीन बच्चों की मौत, पति ने कहा- पत्नी सुबह 4 बजे चाय बना रही थी तब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2024 15:46 IST2024-03-30T15:45:33+5:302024-03-30T15:46:26+5:30
Deoria Crime News: मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है।

file photo
Deoria Crime News: देवरिया जिले में शनिवार सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गंगा नदी में तीन युवक डूबे, दो के शव बरामद
प्रतापगढ़ जिले में गंगा नदी के करेंटी घाट पर नहाते समय तीन युवक डूब गये जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गये हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना मानिकपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शनिवार को बताया कि जिला कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के बसावन पुर गांव निवासी शुभम पाल (21), ब्रम्हरौली निवासी आदित्य जायसवाल (20), पलटीपुर निवासी अभिषेक पटेल (20) अपने साथी अभिषेक कुमार (22) और शशांक (23) के साथ करेंटी घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण आदित्य, शुभम और अभिषेक पटेल डूबने लगे तो दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग पहुंचे तीनों डूब चुके थे। राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात आदित्य का शव बरामद किया, जबकि शुभम पाल का शव आज बरामद किया गया। अभिषेक पटेल की तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बरामद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।