दिल्ली के वसंत कुंज में 13 अक्टूबर की रात लिफ्ट देकर साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने महिला के साथ कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना 13 अक्टूबर की रात की है। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत रविवार 14 अक्टूबर को दर्ज कराई है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि वसंत कुंज में रात को उसके साथ काम करने वाले लोगों ने लिफ्ट के लिए ऑफर किया। उसके बाद कथित तौर पर लोगों ने उसके साथ रेप किया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस दोनों गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ कर मामले का पता लगा रही है।