नई दिल्ली, 17 फरवरी वसंत गांव से आईआईटी के बीच डीटीसी बस में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के सामन मास्टरबेट करने वाले शख्स के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी करके इनाम की राशि की घोषण की है। जो भी आरोपी का पता बताएगा उसे दिल्ली पुलिस ये राशि देने वाली है।
DU की छात्रा से चलती बस में युवक ने की छेड़छाड़, निजी अंगों को छूने के बाद करने लगा हस्तमैथुन
आपको बता दें कि सात फरवरी को वसंत गांव से आईआईटी के बीच डीटीसी बस में आरोपी ने डीयू की छात्रा छात्रा के न केवल निजी अंग छुए, बल्कि उसके सामने मास्टरबेट करने लगा। पीड़िता ने पहले लोगों से मदद मांगी लेकिन जब बस में से किसी ने छात्रा की मदद नहीं कि तो छात्रा ने उस पूरे घटना का वीडियो बना लिया था। वीडियो बनाने के बाद पीडिता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी दी थी। साथ ही दिल्ली के वसंत विहार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।