लाइव न्यूज़ :

दिल्ली यौन उत्पीड़न मामला: डॉक्टर बोले, सर्जरी के बाद 12 साल की बच्ची की हालत स्थिर, सीएम ने कहा- ‘‘आत्मा को झंकझोर’ दिया

By भाषा | Updated: August 6, 2020 19:50 IST

अस्पताल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्ची के साथ जो क्रूरता हुई है, उसने ‘‘आत्मा को झंकझोर’ दिया है, सरकार सबसे अच्छे वकील नियुक्त कर सुनिश्चित करेगी कि दोषी को सजा मिले।

Open in App
ठळक मुद्देडॉक्टर ने बताया, ‘‘उसे बहुत गंभीर चोटें आयी हैं लेकिन उसकी हालत स्थिर है। मंगलवार की रात उसकी सर्जरी की गई। वह वार्ड में है, उसे ऑक्सीजन लगी हुयी है।’’बच्ची का ना सिर्फ यौन उत्पीड़न हुआ है बल्कि उसके चेहरे और सिर पर तेज धार हथियार से वार भी किया गया है।बच्ची के पड़ोसियों ने उसे खून में लथपथ देखकर पुलिस को सूचित किया था।

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली में दो दिन पहले अपने घर के भीतर यौन उत्पीड़न का दंश झेलने वाली 12 साल की बच्ची की हालत ऑपरेशन के बाद स्थिर है। एम्स के डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

बच्ची का इलाज वहीं चल रहा है। लेकिन, अस्पताल जाकर वहां डॉक्टरों से बात करने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बच्ची की हालत ‘‘बहुत गंभीर है।’’ अस्पताल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्ची के साथ जो क्रूरता हुई है, उसने ‘‘आत्मा को झंकझोर’ दिया है, सरकार सबसे अच्छे वकील नियुक्त कर सुनिश्चित करेगी कि दोषी को सजा मिले।

उन्होंने बच्ची के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। डॉक्टर ने बताया, ‘‘उसे बहुत गंभीर चोटें आयी हैं लेकिन उसकी हालत स्थिर है। मंगलवार की रात उसकी सर्जरी की गई। वह वार्ड में है, उसे ऑक्सीजन लगी हुयी है।’’

उसके चेहरे और सिर पर तेज धार हथियार से वार भी किया गया है

पुलिस ने बताया कि पश्चिम विहार निवासी इस बच्ची का ना सिर्फ यौन उत्पीड़न हुआ है बल्कि उसके चेहरे और सिर पर तेज धार हथियार से वार भी किया गया है। बच्ची के पड़ोसियों ने उसे खून में लथपथ देखकर पुलिस को सूचित किया था।

मालीवाल ने कहा, ‘‘बच्ची के सिर में कई जगह फ्रैक्चर (हड्डी टूटना) है। पूरे शरीर पर दांत से काटने के निशान हैं। उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया है कि उसके शरीर के हर अंग पर चोट के निशान हैं।’’ उन्होंने मामले में गिरफ्तारी में हो रही देरी के लिए पुलिस पर भी सवाल उठाया। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डीसीपी को समन कर रही है और उनसे जांच के बारे में सवाल करने वाली हूं।’’

पुलिस ने बुधवार को बताया कि वह बच्ची के पड़ोसियों से पूछताछ कर रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके। मालीवाल ने कहा, ‘‘कौन से सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं? अभी तक कितनों के बयान दर्ज किए गए हैं? यह कैसे संभव है कि आरोपी अभी भी फरार है?’’

आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और उसके लिए मौत की सजा की मांग की

उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और उसके लिए मौत की सजा की मांग की। मालीवाल ने कहा कि उनकी टीम पीड़ित परिवार की मदद कर रही है। एम्स जाने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘एक बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात की जानकारी ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है।’’

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सबसे अच्छे वकील नियुक्त कर सुनिश्चित करेगी कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘एम्स में डॉक्टरों और परिवार से मिलकर बच्ची का हाल जाना। डाक्टरों ने बताया कि अगले 48 घंटे अहम है। मैंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की। इस जघन्य वारदात करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलवाएँगे। परिवार को सरकार 10 लाख रुपए सहायता राशि दे रही हैं।’’

पूर्वी दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने भी दोषी के लिए मौत की सजा की मांग की है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार भी बच्ची से मिलने एम्स गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता उपराज्यपाल से मिलकर बच्ची के लिए न्याय की मांग करेंगे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे। पुलिस ने भादंसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और पॉक्सो कानून में मामला दर्ज किया है।

टॅग्स :दिल्ली क्राइमदिल्लीअरविंद केजरीवालएम्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत