Delhi Rohini Murder: बेरहम दिल्ली, 30 वर्षीय बेघर संदीप पर लाठियों के साथ टूट पड़े सुनीता, सुमित, अमित और विनीत?, मार-मारकर ली जान, ई-रिक्शा में डालकर सुनसान जगह फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 09:29 IST2024-10-20T09:28:33+5:302024-10-20T09:29:33+5:30

Delhi Rohini Murder: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सुनीता नाम की एक महिला और उसके तीन बेटों सुमित, अमित और विनीत ने संदीप को पकड़कर लाठियों से पीटा, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।”

Delhi Rohini Murder Took life suspicion 30-year-old homeless Sandeep beaten to death woman Sunita and 3 sons Sumit, Amit and Vineet attacked with sticks | Delhi Rohini Murder: बेरहम दिल्ली, 30 वर्षीय बेघर संदीप पर लाठियों के साथ टूट पड़े सुनीता, सुमित, अमित और विनीत?, मार-मारकर ली जान, ई-रिक्शा में डालकर सुनसान जगह फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsचोरी करने के इरादे से एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।आरोपियों ने संदीप को एक ई-रिक्शा में डालकर सुनसान जगह पर फेंक दिया और भाग गए। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी।

Delhi Rohini Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी के अमन विहार इलाके में चोरी के संदेह में 30 वर्षीय बेघर व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के संदीप उर्फ ​​भूरा के रूप में हुई है, जिसे उस समय पकड़ा गया था जब वह कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सुनीता नाम की एक महिला और उसके तीन बेटों - सुमित, अमित और विनीत - ने संदीप को पकड़कर लाठियों से पीटा, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।” उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने संदीप को एक ई-रिक्शा में डालकर सुनसान जगह पर फेंक दिया और भाग गए।

अधिकारी ने कहा कि कुछ राहगीरों ने उन्हें घायल व्यक्ति को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम संदीप को एसजीएम अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Web Title: Delhi Rohini Murder Took life suspicion 30-year-old homeless Sandeep beaten to death woman Sunita and 3 sons Sumit, Amit and Vineet attacked with sticks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे