लाइव न्यूज़ :

दिल्लीः छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़!, कपड़े बदल रही थीं छात्राएं, बना लिया वीडियो, डूसू अध्यक्ष ने पुलिस में दी शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 16:08 IST

किशनगढ़ थाने में शिकायत दी गई है और मांग की गई है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.

Open in App
ठळक मुद्देघटना के संबंध में अभी तक आईआईटी दिल्ली का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने उठाया है. करीब एक मिनट की वीडियो पोस्ट की.

नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है.ताजा मामला आईआईटी दिल्ली से आया है. यहां पर चल रहे फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज से छात्राएं आई. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जब छात्राएं चेंजिंग रूम में अपने कपड़े बदल रही थी.

इसी दौरान छात्राओं का एक लड़के के द्वारा वीडियो बना लिया गया. छात्राओं को जब इस संबंध में मालूम हुआ तो वह काफी डर गई हैं. इस संबंध में किशनगढ़ थाने में शिकायत दी गई है और मांग की गई है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.

हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक आईआईटी दिल्ली का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. इधर इस मामले का सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने उठाया है. डेढ़ा ने अपने ट्वविटर एकाउंट से एक ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने करीब एक मिनट की वीडियो पोस्ट की.

वीडियो में उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली में जो भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुआ है. वह बिल्कुल गलत है. डेढ़ा ने कहा कि वह किशनगढ़ थाने में इस संबंध में शिकायत देने के लिए आए हैं और थाने के एसएचओ को शिकायत भी दी है. डेढा ने कहा कि उन्हें एसएचओ ने बताया है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है उसे पकड़ लिया गया है.

डेढा ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि पकड़े गए लड़के के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. डेढा ने दिल्ली विश्व विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.

पुलिस को शिकायत में क्या लिखा गया

किशनगढ़ पुलिस थाने में दी गई शिकायत में लिखा गया है कि भारती कॉलेज की छात्रों के साथ जो घटना हुई है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. डूसू अध्यक्ष तुषार डेढा ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र होने के साथ ही साथ डूसू अध्यक्ष हूं.

आईआईटी दिल्ली में चल रहे फेस्ट के दौरान डीयू के भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ आईआईटी दिल्ली में दुखद घटना हुई है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त वह कपड़े बदल रही थी. उस दौरान किसी ने उनका निजी वीडियो बना लिया. तुषार डेढा ने मांग की है कि आईआईटी दिल्ली इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस वीडियो के पीछे जो भी हैं उनके खिलाफ एक्शन लें.

आईआईटी दिल्ली के पीआरओ क्या बोले

आईआईटी दिल्ली के पीआरओ शिव यादव से जब इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में छात्राओं को फेस्ट चल रहा है. जब उनसे यह पूछा गया कि फेस्ट के दौरान भारती कॉलेज की छात्राओं को कपड़े चेंज करने के दौरान वीडियो बनाया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

जब उनसे कहा गया कि इस संबंध में डूसू अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी शेयर की गई है. इस पर उन्होंन कहा है कि आईआईटी दिल्ली के फेस्ट ऐसा हुआ है उन्हें जानकारी नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में जानकारी देगी.

छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले पहले भी हुआ, एक नजर इस पर भी

दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस, आईपी कॉलेज, गार्गी कॉलेज में गत कुछ महीनों पहले देखे तो पता चलता है कि यहां पर आयोजित होने वाले फेस्ट में भी छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई. लड़कियो के कॉलेज में आयोजित फेस्ट के दौरान बाहर से कुछ लड़के आ जाते हैं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं.

साल के आरंभ में कश्मीरी गेट स्थित आईपी कॉलेज में ऐसा ही हुआ था. इससे पहले मिरांडा हाउस, गार्गी कॉलेज में भी ऐसा ही देखने को मिला. अभी डीयू में संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव में भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर छात्र संगठनों के द्वारा सुरक्षा का मुख्य मुद्दा बनाया गया था.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया