दिल्ली मेट्रो में बढ़ रही है खुदकुशी की घटनाएं, 17 महीनों में 25 लोगों ने किया सुसाइड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2019 10:30 IST2019-09-04T10:30:08+5:302019-09-04T10:30:08+5:30
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आत्महत्या की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए, मेट्रो प्रशासन ने भी चरण -3 मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे (PSDs) स्थापित किए हैं।

दिल्ली मेट्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली मेट्रो में आत्महत्या करने वालों की संख्या में आये दिन इजाफा हो रहा है। पिछले दो दिनों में दो सुसाइड के केस देखने को मिले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2018 से लेकर मई 2019 के बीच यानी 17 महीनो में 25 लोगों ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या की है। 2014 से 2018 के बीत 83 लोगों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। ये सुसाइड की घटनाएं दिल्ली के हर मेट्रो लाइन पर हो रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आत्महत्या की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए, मेट्रो प्रशासन ने भी चरण -3 मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे (PSDs) स्थापित किए हैं। नए स्टेशनों के अलावा, इन बाधाओं को कश्मीरी गेट, राजीव चौक, चांदनी चौक, नई दिल्ली, चवरी बाजार और केंद्रीय सचिवालय जैसे व्यस्त स्टेशनों पर भी स्थापित किया गया है।
निजी सुरक्षा गार्ड ने सेक्टर 61 के मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की
नोएडा में एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार (3 सितम्बर) सुबह 22 वर्षीय एक निजी सुरक्षा गार्ड ने ट्रेन के सामने कूद कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड संचित कुमार करीब साढ़े ग्यारह बजे सेक्टर 61 के मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ कुमार निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था और वह नोएडा के सेक्टर 44 का निवासी था। उसके काम और इस घटना की वजह के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।’’
झंडेवालान स्टेशन के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी
दिल्ली मेट्रो के झंडेवालान स्टेशन पर सोमवार (2 सितम्बर) को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसकी वजह से कुछ देर के लिए ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित रही। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है उसकी उम्र करीब 40 साल है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन नोएडा/वैशाली की ओर जा रही थी और इसकी वजह से सेवा 10 से 15 मिनट तक प्रभावित हुई। महिला के शव को लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रखा गया है। यह रूट द्वारका को नोएडा और वैशाली से जोड़ता है।