राजधानी दिल्ली के महरौली में चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स ने यहां अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम उपेंद्र शुक्ला और उसने पत्नी समेत तीन बच्चों के गर्दन रेतकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उपेंद्र को हिरासत में ले लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी उपेंद्र की उम्र 42 साल है।
मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र ने अपनी पत्नी रिंकू शुक्ला और तीन बच्चों की हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसने एक नोट लिखकर मर्डर की बात कबूली है। बच्चों की उम्र क्रमश: 6 साल, 5 साल और 2 महीने है। हालांकि, उपेंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।
उपेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार देर रात घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि उपेंद्र एक स्कूल में पढ़ाता है और पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था।