Delhi Malviya Nagar: घटनास्थल से चुन्नी, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट बरामद?, बिहार की रहने वाली 19 साल की लड़की ने दी जान, 5 माह पहले बच्ची को दिया था जन्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2024 21:53 IST2024-12-22T21:52:15+5:302024-12-22T21:53:28+5:30

Delhi Malviya Nagar: पुलिस ने बताया कि उसने दिल्ली निवासी संदीप से उसकी पहली पत्नी की सहमति से सितंबर 2023 में शादी की थी। संदीप की पहली पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी, इसलिए दूसरी शादी की गई थी।

Delhi Malviya Nagar Chunni, mobile and suicide note recovered incident site 19 year old girl from Bihar committed suicide given birth child 5 months ago | Delhi Malviya Nagar: घटनास्थल से चुन्नी, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट बरामद?, बिहार की रहने वाली 19 साल की लड़की ने दी जान, 5 माह पहले बच्ची को दिया था जन्म

सांकेतिक फोटो

Highlightsयुवती ने पांच महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। संदीप अपने भाई के बेटे को स्कूल से लेने के लिए शनिवार दोपहर को घर से निकला था। वापस लौटा तो उसने पत्नी को कमरे में बेहोशी की हालत में देखा।

Delhi Malviya Nagar: दक्षिणी दिल्ली के खिड़की गांव में 19 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि वह बिहार के धुमाटांड भंगहा गांव की मूल निवासी थी। पुलिस ने बताया कि उसने दिल्ली निवासी संदीप से उसकी पहली पत्नी की सहमति से सितंबर 2023 में शादी की थी। संदीप की पहली पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी, इसलिए दूसरी शादी की गई थी।

युवती ने पांच महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘संदीप अपने भाई के बेटे को स्कूल से लेने के लिए शनिवार दोपहर को घर से निकला था। जब वह वापस लौटा तो उसने पत्नी को कमरे में बेहोशी की हालत में देखा।

टीम ने घटनास्थल से चुन्नी, मोबाइल फोन और कथित सुसाइड नोट बरामद किया है।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया, ‘‘मौके से इकट्ठा किए गए सबूतों का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।”

Web Title: Delhi Malviya Nagar Chunni, mobile and suicide note recovered incident site 19 year old girl from Bihar committed suicide given birth child 5 months ago

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे