राष्ट्रीय राजनधानी में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर मे बदमाशों ने एक महिला जज को गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला जज को नाजूक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, दिल्ली में रविवार (23 जून) को ही हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, साउथ वेस्ट दिल्ली के वसन्त अपार्टमेंट में बुज़ुर्ग दम्पति और नौकरानी सहित तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना के संबंध में वसन्त विहार थाने में सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।