ठळक मुद्देबाइकसवारों की पहचान पुलिस ने अभी नहीं की है। मृतक बिजनेसमैन का नाम राजुल बताया जा रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में आये दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा माला राजधानी के ज्योति नगर इलाके का है। यहां बीती रात (16 सितंबर) को बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक बिजनेसमैन का नाम राजुल बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर की रात तीन बाइक सवारों ने ज्योति नगर इलाके में राजुल पर गोलियां चलाई। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाइकसवारों की पहचान पुलिस ने अभी नहीं की है। इलाके के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं।