Delhi: शिव विहार इलाके में 18 साल के युवक का कत्ल, चाकू घोंपकर हमलावरों ने ले ली जान; जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 10:19 IST2025-03-18T10:19:13+5:302025-03-18T10:19:32+5:30

Delhi: घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Delhi 18-year-old youth murdered in Shiv Vihar area attackers killed him by stabbing him investigation underway | Delhi: शिव विहार इलाके में 18 साल के युवक का कत्ल, चाकू घोंपकर हमलावरों ने ले ली जान; जांच जारी

Delhi: शिव विहार इलाके में 18 साल के युवक का कत्ल, चाकू घोंपकर हमलावरों ने ले ली जान; जांच जारी

Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में 18 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात हुए इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह निजी दुश्मनी या झगड़े का नतीजा हो सकता है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में सोमवार रात करीब 11 बजे करावल नगर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई। उन्होंने कहा कि पीसीआर के जरिये सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम शिव विहार में घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Web Title: Delhi 18-year-old youth murdered in Shiv Vihar area attackers killed him by stabbing him investigation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे