यूपी में कागज पर खुद को मृत घोषित कर 16 साल से फरार था हत्या आरोपी, मुखबिर से सूचना मिलने पर हुई गिरफ्तारी

By अनुराग आनंद | Published: March 19, 2021 12:53 PM2021-03-19T12:53:14+5:302021-03-19T12:57:53+5:30

उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ साल तक इंतजार करने के बाद आरोपी पैरोल पर जेल से बाहर आया और फिर 16 सालों तक फरार रहा।

Declared himself dead on paper in UP, accused of murder, who was absconding for 16 years, arrested after getting information from informer | यूपी में कागज पर खुद को मृत घोषित कर 16 साल से फरार था हत्या आरोपी, मुखबिर से सूचना मिलने पर हुई गिरफ्तारी

16 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsआरोपी को हत्या के इस मामले में न केवल ट्रायल कोर्ट बल्कि  शीर्ष अदालत ने भी दोषी ठहराया है।आरोपी ने सजा सुनाए जाने के बाद पैरोल लिया और इसके बाद वह खुद को मृत घोषित कर फरार हो गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने एक हत्या के दोषी को गिरफ्तार किया है, जिसने 16 साल पहले खुद को आधिकारिक रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया था।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, आरोपी को 1988 में मेरठ जिले में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को हत्या के इस मामले में न केवल ट्रायल कोर्ट बल्कि  शीर्ष अदालत ने भी दोषी ठहराया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था-

आरोपी ने सजा सुनाए जाने के बाद पैरोल लिया और इसके बाद वह खुद को मृत घोषित कर फरार हो गया। मेरठ पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वांछित अनिराज को धर दबोचा है।

बुधवार देर रात एसओजी टीम स्याना कोतवाली क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में थी-

आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। आरोपी पर एक हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास भी हुआ है। लेकिन, फरारी के कारण उसकी सजा अभी तक बरकरार है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एसओजी टीम स्याना कोतवाली क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में थी।

मदारपुर थाना सरधना पैदल स्याना की ओर से आते देख पुलिस ने किया गिरफ्तार-

पुलिस कप्तान ने कहा कि आरोपी अनिराज सिंह निवासी गांव मदारपुर थाना सरधना पैदल स्याना की ओर से आता दिखाई दिया। लेकिन, टीम को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है। साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Web Title: Declared himself dead on paper in UP, accused of murder, who was absconding for 16 years, arrested after getting information from informer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे