लाइव न्यूज़ :

खगड़िया-सहरसा में भीषण नाव हादसाः 30 से ज्यादा लोग लापता, 11 शव बरामद, सरयू में पांच की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2020 21:07 IST

खगडिया में गंडक नदी दियारा इलाके में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी में एक नाव पलटने से लगभग 30 लोग लापता हो गए. जिनमें से बुधवार को चार महिला व दो बच्चों समेत 6 शव बरामद किए गए. एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी.

Open in App
ठळक मुद्देसहरसा और खगडिया जिले में नाव हादसे में लगभग 30 से ज्यादा लोग लापता हो गये हैंअब तक कुल 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

पटना: बिहार के सहरसा और खगडिया जिले में नाव हादसे में लगभग 30 से ज्यादा लोग लापता हो गये हैं, जिसमें अब तक कुल 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 20 से ज्यादा अब भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं. वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तेज आंधी की चपेट में आने से सहरसा में कोसी और खगडिया के गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई.

हादसे में 30 से ज्यादा लापता हो गए थे. इसमें सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर अलानी पंचायत के सहुरी गांव के बीच तेज आंधी की चपेट में आने से मंगलवार की देर शाम नाव पलट गई. नाव पर सवार 14 में से चार लोग लापता हो गए, जिनमें से 2 के शव तलाशी अभियान में मिले हैं, जबकि घटना में  अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.

एक बच्चे प्रेम कुमार (3) का शव कल ही देर शाम तक बरामद कर लिया गया था. नाव पर सवार लोगों ने बताया कि नाव पर कुल 14 लोग सवार थे. नाव पर सवार अमर चौधरी ने बताया कि सहुरी से सभी एक नाव पर सवार होकर चिरैया डीलर के पास चावल-गेहूं के लिए गए थे. लौटने के दौरान चिरैया से आगे बढने के बाद बगुलवाटोल जाते-जाते तेज आंधी व बारिश होने के कारण नाव पलट गई थी.

उधर, खगडिया में गंडक नदी दियारा इलाके में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी में एक नाव पलटने से लगभग 30 लोग लापता हो गए. जिनमें से बुधवार को चार महिला व दो बच्चों समेत 6 शव बरामद किए गए. एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी. डीएम आलोक रंजन घोष समेत अन्य अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. वहीं दो लोगों के शव कल ही बरामद कर लिए गए थे. हादसे में पांच लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. हादसे के शिकार अधिकांश लोग सदर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के बताए जा रहे हैं.

उफनायी सरयू में नाव पलटी : पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के मउ जिले में उफनायी सरयू (घाघरा) नदी में बुधवार शाम नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी (देवरिया) अमित किशोर ने बताया कि मउ जिले में मधुबन थानाक्षेत्र के चक्की मूसादोही से लोगों को लेकर चली नाव बीच नदी में पलट गयी।

तीन बच्चों और दो महिलाओं के शव पडोस के देवरिया जिले में मईल थानाक्षेत्र के तेलियाकलां गांव के निकट नदी तट पर शाम को मिल हैं । उन्होंने बताया कि नाव मउ जिले से तेलियाकलां गांव आ रही थी । नदी उफान पर थी, जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी । कुल 11 लोगों को बचा लिया गया है।

पंद्रह वर्षीय एक लडकी अभी नहीं मिली है । किशोर ने बताया कि मृतकों के नाम सविता (48), सरिता (42), करन (10), किशन (सात) और अर्जुन (पांच) हैं । इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हरसम्भव मदद उपलब्ध कराई जाए ।

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत