दरभंगाः पीएनबी से 50 लाख की लूट, सीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2022 14:20 IST2022-04-08T14:19:26+5:302022-04-08T14:20:18+5:30

दरंभगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पीएनबी की उक्त शाखा का निरीक्षण किया।

Darbhanga Loot 50 lakhs PNB branch, seal border districts and raid CCTV footage scanned bihar patna police | दरभंगाः पीएनबी से 50 लाख की लूट, सीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला

मौजूद अन्य ग्राहकों को दहशतजदः करने के लिए दो रांउड हवाई फायरिंग भी की।

Highlightsसीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी है।प्रबंधक शैलेश कुमार झा ने बताया कि अपराधी पांच थे।बैंक कर्मी के साथ मारपीट की एवं लूट-पाट शुरू कर दिया।

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिला के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार को अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 लाख रुपये लूट लिए।

 

दरंभगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पीएनबी की उक्त शाखा का निरीक्षण किया। बिरौल थानाध्यक्ष बह्मदेव सिंह ने बताया कि बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने के साथ ही सीमावर्ती जिलों की सीमा को सील कर तलाशी और छापेमारी जारी है।

पीएनबी की उक्त शाखा के प्रबंधक शैलेश कुमार झा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी पांच थे। झा के अनुसार दोपहर बाद करीब चार बजे हाथ में पिस्तौल लहराते हुए उक्त बैंक शाखा में दाखिल हुए इन अपराधियों ने एक बैंक कर्मी के साथ मारपीट की एवं लूट-पाट शुरू कर दिया।

उनके अनुसार अपराधियों ने वहां मौजूद अन्य ग्राहकों को दहशतजदः करने के लिए दो रांउड हवाई फायरिंग भी की। अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने आये अन्य ग्राहकों से भी उनके मौजूद राशि लूट ली और मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गये। 

Web Title: Darbhanga Loot 50 lakhs PNB branch, seal border districts and raid CCTV footage scanned bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे