दरभंगाः घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट, दो बच्चों की मौत, महिला और दो और बच्चे झुलसे, स्थिति नाजुक, 10 घर जलकर राख
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2022 17:20 IST2022-04-21T17:19:34+5:302022-04-21T17:20:24+5:30
बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना इलाके के नारायणपुर गांव का मामला है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अगलगी में करीब 10 घर जलकर राख हो गए.

पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई.
पटनाः बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना इलाके के नारायणपुर गांव में आज सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में धमाके से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बच्चे झुलग गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अगलगी में करीब 10 घर जलकर राख हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. आग पर अब काबू पा लिया गया है. वहीं घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं. मृतकों की पहचान 10 वर्षीय मौसम कुमारी, 8 वर्षीय मेहर कुमारी के रूप में हुई. गैस सिलेंडर में आग कैसे लगी इसका पता भी अभी नहीं चल सका है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. किसी तरह जख्मी को बाहर निकाला गया और स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. एक अनुमान के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है.