बिहार में लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं, लग रहे हैं जंगलराज की वापसी के आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2023 15:42 IST2023-02-21T15:40:13+5:302023-02-21T15:42:32+5:30

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में जनता राज का दावा करते रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे सरकार के दावे पर सवाल उठने लगे हैं।

Criminal incidents are increasing continuously in Bihar allegations of return of Jungle Raj | बिहार में लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं, लग रहे हैं जंगलराज की वापसी के आरोप

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएंनवादा में तीन दिनों से एक बैंक मैनेजर लापता हैंबेगूसराय में बदमाशों ने छात्र की अपहरण के बाद हत्या की

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष के द्वारा लगातार यह आरोप लगाया जाता है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में जनता राज का दावा करते रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे सरकार के दावे पर सवाल उठने लगे हैं। कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब हत्या, अपहरण, लूट, दुष्कर्म जैसी कई वारदातें सामने नही आ रही हों।

नवादा में तीन दिनों से एक बैंक मैनेजर लापता हैं, परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। पिता इस बात को लेकर परेशान हैं कि कही उनके लाल के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई।  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, लेकिन अभी लापता बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह का कोई अता-पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार गायब विनय कुमार सिंह इंडसइंड बैंक के मैनेजर हैं। वह बीते दिनों मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे लेकिन आज तक घर वापस नहीं आए।

इसबीच बेगूसराय में पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने 10वीं के एक छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर सनसनी फैला दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र की पहचान कैंथमा मोहल्ला निवासी प्रवीण कुमार के 15 वर्षीय बेटे कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया रविवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया। बदमाशों ने कन्हैया का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को केला के बगान में स्थित बोरिंग के साइफन में फेंक दिया।

 उधर, मोक्ष नगरी गया में बेखौफ अपराधियों ने सुबह सवेरे एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। अरुण कुमार मंगलवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो चुकी थी। इस तरह की लगातार घटनायें घट रही हैं।

Web Title: Criminal incidents are increasing continuously in Bihar allegations of return of Jungle Raj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे