Ghaziabad Constable Suicide:उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने मौत का रास्ता चुनना स्वीकार किया। उसने इस रास्ते को चुनने से पहले एक वीडियो बनाया। 3 मिनट के इस वीडियो में यूपी पुलिस के इस जवान ने बताया कि आखिर उसे ऐसा क्यों करना पड़ रहा है। पहले आप यह वीडियो देखिए।
आगे की कहानी इस वीडियो के नीचे आपको विस्तार से समझाते हैं। आपने जिस कांस्टेबल का वीडियो देखा है, वह गाजियाबाद में ईवीएम सुरक्षा में तैनात था। कांस्टेबल की पहचान पम्मी के तौर पर हुई है। उसने वीडियो बनाने के बाद अपनी सरकारी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां जानकारी के लिए बताते चले कि 2018 बैच के सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर और सिपाही ध्यान सिंह मौतला की ड्यूटी लगी थी। खबरों के अनुसार, रात 8 बजे उसने खुद को गोली मार ली।
ड्यूटी पर तैनात अन्य कांस्टेबल ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो जैसे तैसे उसे अस्पताल ले गया। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इस घटना की सूचना कमिश्रर अजय मिश्र को दी गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
युवती से थे संबंध
वीडियो में पम्मी(कांस्टेबल) ने बताया कि उसका एक लड़की के साथ संबंध था। लेकिन, उसने मुझे धोखा दिया और ब्लैकमेल करने लगी। मैं काफी परेशान था। वह लगातार मुझे फंसाने के लिए झूठी एफआईआर करने की धमकी देती रही। इस कारण मैंने बीते दो साल में उसे करीब 6 लाख रूपये भी दिए। मुझे लगा कि वह मेरा पीछा छोड़ देगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
पम्मी ने बताया कि युवती के साथ अन्य दो लोग भी हैं। उसने बताया कि मैंने पहले भी एक बार जहर खाया था। मैं काफी तनाव में हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है। क्योंकि, वह लगातार एफआईआर कराने की धमकी दे रही हैं पैसा की मांग की जा रही है। मैं कहां से पैसे लाऊं।
इसलिए, मेरे पास मौत का रास्ता की आखिरी रास्ता है। वीडियो में उसने पुलिस प्रशासन से युवती और उसका साथ देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।