अहमदाबाद में रहस्यमयी मौत, माता-पिता समेत तीन बच्चों का घर में मिला शव; पुलिस को आत्महत्या का शक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 12:19 IST2025-07-20T12:17:09+5:302025-07-20T12:19:09+5:30

Ahmedabad Suicide Case: उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है।

Couple and their three children found dead in house in Ahmedabad district Police suspect suicide | अहमदाबाद में रहस्यमयी मौत, माता-पिता समेत तीन बच्चों का घर में मिला शव; पुलिस को आत्महत्या का शक

अहमदाबाद में रहस्यमयी मौत, माता-पिता समेत तीन बच्चों का घर में मिला शव; पुलिस को आत्महत्या का शक

Ahmedabad Suicide Case: गुजरात के अहमदाबाद जिले में शनिवार देर रात एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव उनके घर से बरामद किए गए। पुलिस को संदेह है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना बगोदरा गांव में हुई और पुलिस को इसकी सूचना देर रात करीब दो बजे मिली। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों ने बगोदरा स्थित अपने किराए के मकान में जहर खाकर जान दे दी। व्यक्ति ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था और परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।’’

बगोदरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26) और उनके बच्चों करीना (11), मयूर (8) और राजकुमारी (5) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। 

Web Title: Couple and their three children found dead in house in Ahmedabad district Police suspect suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे