लाइव न्यूज़ :

migrant crisis: बस और ट्रक में टक्कर, चार प्रवासी मजूदरों और बस चालक की मौत, 22 घायल, 17 की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: May 19, 2020 19:11 IST

लॉकडाउन प्रवासी कामगार पर आफत बन कर टूट रहा है। पैदल चलकर घर जा रहे कई मजदूरों की जान चली गई। सड़क दुर्घटना में कई जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में बस और ट्रक की टक्कर में 5 की जान चली गई।

Open in App
ठळक मुद्देअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरुल हासन ने बताया कि घटना कोलवन गांव में तड़के साढ़े तीन बजे हुई, जब बस सोलापुर से नागपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी।बस चालक के वाहन पर से संतुलन खोने के बाद वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया।

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस के मंगलवार तड़के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकराने पर चार प्रवासी मजूदरों और बस चालक की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में 17 की हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरुल हासन ने बताया कि घटना कोलवन गांव में तड़के साढ़े तीन बजे हुई, जब बस सोलापुर से नागपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी। प्रवासी मजदूरों को स्टेशन से झारखंड जाने वाली श्रमिक विशेष रेलगाड़ी पकड़नी थी। उन्होंने बताया कि बस चालक के वाहन पर से संतुलन खोने के बाद वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। ट्रक में सड़क निर्माण का सामान था। अधिकारी ने बताया कि तीन प्रवासी मजदूर और बस चालक की हादसे में मौत हो गई। 22 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों में दो महिला प्रवासी हैं जो छत्तीसगढ़ के मुंगेली की रहने वाली थीं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कम से कम 17 ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है और उन्हें यवतमाल के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले करीब 28 प्रवासी श्रमिक पैदल ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड स्थित घरों के लिए रवाना हुए थे और सोमवार को उन्हें सोलापुर में रोका गया था। अधिकारी ने बताया कि उत्तरी सोलापुर के तहसीलदार ने राज्य परिवहन डिपो के प्रबंधक से इन श्रमिकों को पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।

उनके अनुरोध पर इन श्रमिकों को बस के जरिये नागपुर रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि अर्नी पुलिस ने हादसे में हुई मौत का मामला दर्ज किया है।

सड़क हादसे में प्रवासी मजदूर की मौत

गुजरात के सूरत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवरिया जा रहे एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को यहां अतर्रा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह अतर्रा थाना क्षेत्र के गडरा नाला के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे उस पर सवार देवरिया जिले के रहने वाले प्रवासी मजदूर बृजपाल सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ पीछे बैठे बिहार प्रान्त के मजदूर मुन्ना को मामूली खरोंच आयी है।

उन्होंने बताया कि दोनों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में गुजरात के सूरत महानगर में फंसे थे और साधन न मिलने पर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृत मजदूर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमुंबईमहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरे सरकारमध्य प्रदेशछत्तीसगढ़झारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत