Bihar ki khabar: नास्ता नहीं मिलने पर प्रवासी कामगार नाराज, राजद विधायक से मारपीट, बॉडीगार्ड को भी धुना, सभी जान बचाकर भागे
By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2020 18:44 IST2020-05-25T18:44:11+5:302020-05-25T18:44:11+5:30
पुलिस इस मामले में छानबीन कर आरोपियों को तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप्रवासी मजदूर क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित थे और सड़क जाम किए हुए थे.

राजद विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना एसपी को दी है. एसपी की ओर से तत्काल डीएसपी को मौके पर भेजा गया. (file photo)
पटनाः बिहार के बांका जिले कटोरिया थाना इलाके में एक क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित आप्रवासी मजदूरों ने जिले के के बेलहर से राजद विधायक रामदेव यादव पर हमला कर दिया.
यहां उन्हें आप्रवासी मजदूरों ने पीटा है और उनके बॉडीगार्ड के साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर आरोपियों को तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप्रवासी मजदूर क्वारांटाइन सेंटर पर नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोशित थे और सड़क जाम किए हुए थे.
इसी बीच विधायक जी भी वहां पहुंच गए इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने राजद विधायक पर हमला बोल दिया. खबर के मुताबिक कटोरिया धर्मशाला के पास प्रवासी मजदूरों ने विधायक पर हमला किया. यहां राजद विधायक रामदेव यादव के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई.
राजद विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना एसपी को दी है. एसपी की ओर से तत्काल डीएसपी को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद उन्होंने उनकी जाना बचाई. उन्होंने कहा कि वह बांका से बेलहर जा रहे थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर अचानक से हमला बोल दिया.
उन्होंने बताया कि लोगों ने उनके बॉडीगार्ड को भी पीटा है. उसका मोबाइल भी छीन लिया. विधायक ने बताया कि विपुण सिंह और कुंदन सिंह समेत 10 से 15 लोग अचानक हमला बोले थे. इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. हालांकि विधायक ने यह बताया कि एसडीपीओ ने फौरन पहुंच कर उनकी जान बचाई.