बिहार: दरभंगा में "नरेंद्र मोदी चौक" पर विवाद, BJP कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्या

By भारती द्विवेदी | Updated: March 16, 2018 18:40 IST2018-03-16T18:40:57+5:302018-03-16T18:40:57+5:30

रामचंद्र के बेटे के मुताबिक, 'लगभग 25-30 बाइक से 40-50 की संख्या में हॉकी और तलवार के साथ आएं। मेरे पिता उनलोगों के कुछ समझा पाते उससे पहले ही उन लोगों ने उनका सिर काट दिया।

Controversy on Narendra Modi Chowk, murderers kill after entering bjp worker home in bihar | बिहार: दरभंगा में "नरेंद्र मोदी चौक" पर विवाद, BJP कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्या

बिहार: दरभंगा में "नरेंद्र मोदी चौक" पर विवाद, BJP कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्या

दरभंगा, 16 मार्च: बिहार के दरभंगा से एक बेहद दी दर्दनाक घटना सामने आई है। वहां पर 70 साल के शख्स का सिर इसलिए काट दिया गया है क्योंकि उसने अपने इलाके के चौक का नाम 'मोदी चौक' रख दिया था। मृतक के बेटे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया है कि क्या हुआ था। रामचंद्र के बेटे के मुताबिक, 'लगभग 25-30 बाइक से 40-50 की संख्या में हॉकी और तलवार के साथ आएं। मेरे पिता उनलोगों के कुछ समझा पाते उससे पहले ही उन लोगों ने उनका सिर काट दिया। उन लोगों ने मेरे भाई को मारने की भी कोशिश की।'  


वहीं दरभंगा के डीएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि हम घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और रात तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गवाहों का बयान भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल हम घटना की जांच कर रहे हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा के भदवा गांव के रहनेवाले रामचंद्र यादव ने दो साल पहले अपने घर के पास स्थित एक चौक का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा था। रामचंद्र ने चौक पर 'मोदी चौक' नाम से एक बोर्ड लगा दिया था। जिसकी वजह गांव के कुछ लोग नाराज थे और इसका विरोध कर रहे थे। विरोध के बाद भी जब रामचंद्र ने चौक का नाम नहीं बदला तो 15 मार्च की रात कुछ लोगों ने घर पर हमला बोल दिया। ग्रुप में आए लोगों ने रामचंद्र से चौक का नाम बदलकर लालू चौक रखने को कहा, जब रामचंद्र इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उनकी गर्दन काट दी।

Web Title: Controversy on Narendra Modi Chowk, murderers kill after entering bjp worker home in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे