भगवान राम, हनुमान और सीता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के घर पर हुआ हमला, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2022 13:04 IST2022-06-19T12:27:54+5:302022-06-19T13:04:54+5:30

इस बयान को लेकर विहिप और बजरंग दल ने कड़ी आलोचना की है। इसके खिलाफ वी शैलजा अमरनाथ के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है।

Congress IT cell sec V Shailaja house attacked allegedly derogatory remarks Lord Ram Hanuman Sita VHP-Bajrang Dal criticized | भगवान राम, हनुमान और सीता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के घर पर हुआ हमला, जानें पूरा मामला

भगवान राम, हनुमान और सीता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के घर पर हुआ हमला, जानें पूरा मामला

Highlightsहिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।यह टिप्पणी कांग्रेस आईटी सेल की सचिव वी शैलजा अमरनाथ ने की है। उनके इस बयान को लेकर उनके घर पर हमला भी हुआ है।

बैंगलुरु:कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कांग्रेस आईटी सेल की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शैलजा अमरनाथ ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की थी जिसके बाद यह हमला हुआ है। यह हमला अज्ञात उपद्रवियों द्वारा की गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। वहीं विहिप और बजरंग दल द्वारा इस ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की आलोचना भी की गई है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलजा के खिलाफ धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। वहीं शैलजा ने भी अपने घर पर हुए हमले के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। कर्नाटक में धर्म को लेकर कुछ महीने से भारी विवाद चल रहा है। पहले हिजाब को लेकर विवाद सुरू हुआ था और उसके बाद मन्दिर को लेकर भी कई घटनाएं सामने आई है। 

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को शैलजा के घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और दीवारों पर काली स्याही छिड़क दी है। शैलजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस शैलजा के घर पहुंची और निरीक्षण किया है। वहीं इस हमले की जांच अभी भी जारी है। 

विहिप और बजरंग दल ने ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की आलोचना की है

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने इस ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की आलोचना की है। आपको बता दें कि शैलजा अमरनाथ पर यह आरोप है कि उन्होंने 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब हाउस के मंच से भगवान राम, हनुमान और देवी सीता के बारे में शैलजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी की है। इस कार्यक्रम में दिए गए बयान के कार उन पर हमला किया गया है। 

Web Title: Congress IT cell sec V Shailaja house attacked allegedly derogatory remarks Lord Ram Hanuman Sita VHP-Bajrang Dal criticized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे