दिल्ली: चीन का जासूस गिरफ्तार, बनवा चुका था भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड, इंडियन लड़की से की थी शादी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 21, 2018 16:53 IST2018-09-21T12:34:09+5:302018-09-21T16:53:38+5:30

चीन के निवासी चार्ली पेंग ने मणिपुर के एक पते पर पासपोर्ट बनवाया था और आधार कार्ड दिल्ली के द्वारका इलाके के एक पते से बनवाया था।

china spy charlie peng arrested in delhi had indian passport and aadhaar card | दिल्ली: चीन का जासूस गिरफ्तार, बनवा चुका था भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड, इंडियन लड़की से की थी शादी

दिल्ली: चीन का जासूस गिरफ्तार, बनवा चुका था भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड, इंडियन लड़की से की थी शादी

नई दिल्ली, 21 सितंबर: दिल्ली पुलिस ने एक टॉप सीक्रेट खुफिया ऑपरेशन के तहत एक चीनी जासूस को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार 39 चीनी नागरिक चार्ली पेंग के पास आधार कार्ड भी था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर को दिल्ली के 'मजनू के टीला' से गिरफ्तार किया गया। चीनी नागरिक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।

गुरुवार (21 सितंबर) को पुलिस ने पेंग को स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने पेंग को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

पुलिस ने अदालत को बताया के पेंग भारत विरोध गतिविरोधियों में लिप्त था। पुलिस के अनुसार उसे पेंग के पास से भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला। 

चार्ली पेंग ने मणिपुर के एक पते पर पासपोर्ट बनवाया था और आधार कार्ड दिल्ली के द्वारका इलाके के एक पते से बनवाया था।

पेंग के पास एक फार्चूनर एसयूवी और साढ़े तीन लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस को पेंग के पास से दो हजार अमेरिकी डॉलर और 22 हजार थाई मुद्रा भी बरामद हुई है।

भारतीय लड़की से कर ली थी शादी 

पुलिस के अनुसार पेंग डीएलएफ गुरुग्राम में रह रहा था। पेंग गुरुग्राम में ही एक दफ़्तर भी खोल रखा था।

रिपोर्ट के अनुसार पेंग की गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों को तब सुबहा हुआ जब वो पूर्वोत्तर भारत और हिमाचल प्रदेश में बार-बार आवाजाही कर रहा था। 

पुलिस के अनुसार आरोपी पेंग चीन के नानजिंग इलाके का रहने वाला है। पेंग करीब पाँच साल पहले भारत आया था। पेंग ने एक भारतीय लड़की से शादी कर ली थी और कुछ महीने पहले ही भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था। 

पुलिस के अनुसार पेंग भारत में  विदेश मुद्रा के विनिमय का कारोबार कर रहा था और उसकी आड़ में जासूसी कर रहा था। पुलिस के अनुसार पेंग हवाला कारोबार में लिप्त था।

पुलिस ये पड़ताल कर रही है कि आरोपी पेंग भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाने में कैसे सफल हुआ।

English summary :
Delhi Police arrested a Chinese detective under a top secret intelligence operation. According to the report, 39 year old Chinese citizen Charlie Peng also had a Aadhaar Card.


Web Title: china spy charlie peng arrested in delhi had indian passport and aadhaar card

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे