लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ः 6 माह से प्रेम संबंध, पति संजीव मांझी की गमछे से गला घोंटकर हत्या, पत्नी यशोदा, प्रेमी युगल कुंजाम और धर्मेंद्र मंडावी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 21:56 IST

Chhattisgarh: अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया।

मानपुरः छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी संजीव मांझी (35) की हत्या के आरोप में मांझी की पत्नी यशोदा (33), यशोदा के कथित प्रेमी युगल कुंजाम (19) और धर्मेंद्र मंडावी (24) नाम के एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के रहने वाले रोहित सलामे के खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।

 

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि संजीव की पत्नी यशोदा और युगल के बीच लगभग छह माह से प्रेम संबंध था और जब संजीव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया। अधिकारियों के मुताबिक, 13 अप्रैल को संजीव जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोगाटोला गांव गया, तब युगल भी अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ वहां पहुंचा।

उन्होंने बताया कि युगल देर रात लगभग दो बजे संजीव को शराब पिलाने के बहाने आमाडुला से बोगाटोला गांव जाने वाली सड़क पर बने पुल के करीब ले गया। अधिकारियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत संजीव और युगल के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद धर्मेंद्र भी वहां पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने गमछे से गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बिरझूटोला गांव के एक खेत में फेंक दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यशोदा, युगल और धर्मेंद्र को संजीव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीछत्तीसगढ़हत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया