लाइव न्यूज़ :

महासमुंद में तस्कर से 1.46 करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद, गिरफ्तार, हरियाणा एसटीएफ ने 330 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया, तीन धरे

By भाषा | Updated: August 13, 2020 18:27 IST

महामसुंद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ारी चौक में ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने शंकर लाल वैष्णव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुर के लोक आयोग कार्यालय में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी है।

Open in App
ठळक मुद्देठाकुर ने बताया कि पुलिस ने वैष्णव से कुल 730 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 46 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से जिले में नशीला पदार्थ गांजा और ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के बारे में जानकारी मिली थी। व्यक्ति नीले रंग की मोपेड में अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और पिस्टल रख कर बिक्री करने के लिए आ रहा है।

महासमुंदः छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक तस्कर से एक करोड़ 46 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

महामसुंद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ारी चौक में ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने शंकर लाल वैष्णव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुर के लोक आयोग कार्यालय में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी है।

ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने वैष्णव से कुल 730 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 46 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से जिले में नशीला पदार्थ गांजा और ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के बारे में जानकारी मिली थी।

जानकारी के बाद पुलिस दल को भेजा गया तथा नाकाबंदी की गई

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर से महासमुन्द की ओर एक व्यक्ति नीले रंग की मोपेड में अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और पिस्टल रख कर बिक्री करने के लिए आ रहा है। ठाकुर ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस दल को भेजा गया तथा नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद युवक वहां पहुंचा और वहां से भागने लगा।

बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब वैष्णव की तलाशी ली तब उससे 730 ग्राम ब्राउन शुगर, एक पिस्टल दो मैग्जीन, दो जिंदा कारतूस, डिजिटल इलेक्ट्रानिक तौल मशीन और अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी वैष्णव रायपुर के कांसीराम नगर में रहता है तथा वह राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी गांव का निवासी है। ठाकुर ने कहा कि आरोपी से हथियार की बरामदगी इस बात की ओर इशारा है कि छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार को चलाने में किसी बड़े समूह का हाथ है। जल्द ही इससे संबंधित अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा के एसटीएफ ने 330 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया, तीन धरे गये

हरियाणा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 330 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की रोहतक इकाई ने पलवल जिले में कुंडलीगाजियाबाद-पलवल राजमार्ग के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा।

प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि यह प्रतिबंधित सामग्री चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के शामली ले जायी जा रही थी। प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ वाहन की तलाशी लेने पर गांजा के 62 पैकेट जब्त किये गये जिसका कुल वजन 331 किलोग्राम 300 ग्राम था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन लोग इस प्रतिबंधित पदार्थ को रखने और ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के इसोपुर तिल के श्रीपाल तथा शामिली के डुंडू खेड़ा के विजयपाल और प्रवेश के रूप में हुई है।’’ पुलिस के अनुसार पलवल में एनडीपीएस कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीछत्तीसगढ़हरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत