Chhatrapati Sambhajinagar: 17 वर्षीय चचेरी बहन नम्रता शेरकर के प्रेम संबंध से नाराज 25 वर्षीय भाई ऋषिकेश शेरकर ने 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का देकर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 16:55 IST2025-01-08T16:54:55+5:302025-01-08T16:55:41+5:30

Chhatrapati Sambhajinagar: नम्रता शेरकर के परिवार को जब उसे प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो उसके पिता उसे छत्रपति संभाजीनगर जिले के वालुज के पास वलदगांव में उसके चाचा के घर ले आए।

Chhatrapati Sambhajinagar Angered love affair 17-year-old cousin sister Namrata Sherkar 25-year-old brother Hrishikesh Sherkar pushed death 500 feet high cliff | Chhatrapati Sambhajinagar: 17 वर्षीय चचेरी बहन नम्रता शेरकर के प्रेम संबंध से नाराज 25 वर्षीय भाई ऋषिकेश शेरकर ने 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का देकर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsनम्रता के परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार इस प्रेम प्रसंग के सख्त खिलाफ थे।शहर के बाहरी इलाके वालुज के पास खावड्या पहाड़ी पर ले गया।ऋषिकेश शेरकर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

Chhatrapati Sambhajinagar:महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन के प्रेम संबंध से नाराज होकर उसे कथित तौर पर 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जालना जिले के शाहगढ़ निवासी नम्रता शेरकर (17) दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी। उन्होंने बताया कि नम्रता के परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार इस प्रेम प्रसंग के सख्त खिलाफ थे।

नम्रता शेरकर के परिवार को जब उसे प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो उसके पिता उसे छत्रपति संभाजीनगर जिले के वालुज के पास वलदगांव में उसके चाचा के घर ले आए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके प्रेस संबंध से नाखुश उसका चचेरा भाई ऋषिकेश शेरकर सोमवार को मामले पर चर्चा करने के बहाने उसे शहर के बाहरी इलाके वालुज के पास खावड्या पहाड़ी पर ले गया।

अचानक उसे 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पास में खेल रहे कुछ स्थानीय लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने ऋषिकेश शेरकर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

कर्नाटक में नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार

कर्नाटक के मांड्या में एक ट्यूशन शिक्षक को दो महीने पहले अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। लड़की के माता-पिता की शिकायत के आधार पर मांड्या में अभिषेक गौड़ा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण संभाग) लोकेश बी जे ने बताया कि 23 नवंबर को नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था और इस बाबत जेपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया, "लड़की को पांच जनवरी को मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक से बरामद किया गया। उसे उसके ट्यूशन शिक्षक ने अगवा कर लिया था। वह लड़की को पढ़ाने के लिए रोज जाता था।” आरोपी 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया गया है।

Web Title: Chhatrapati Sambhajinagar Angered love affair 17-year-old cousin sister Namrata Sherkar 25-year-old brother Hrishikesh Sherkar pushed death 500 feet high cliff

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे