Viral Video: गाजियाबाद में बाइक सवार ने शख्स के गले से खींची चेन, घर के बाहर खड़ा था शख्स; CCTV में कैद वारदात
By अंजली चौहान | Updated: September 16, 2024 11:01 IST2024-09-16T11:00:03+5:302024-09-16T11:01:59+5:30
Viral Video:गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक बाइक सवार चोर एक आदमी की चेन छीनते हुए कैमरे में कैद हो गया। इस खुलेआम अपराध को दिखाने वाला वीडियो, क्षेत्र में चल रही सुरक्षा चिंताओं पर प्रकाश डालता है।

Viral Video: गाजियाबाद में बाइक सवार ने शख्स के गले से खींची चेन, घर के बाहर खड़ा था शख्स; CCTV में कैद वारदात
Viral Video:उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रहा। आए दिन ऐसी खबरें आ रही है जहां दिन-दहाड़े खुले आम जनता को लूटकर चोर भाग जा रहा है और कोई कुछ नहीं कर पा रहा है। उत्तर प्रदेश में चेन स्नैचिंग की घटना इतनी बढ़ गई है कि इसका सबूत आए दिन वीडियो में मिल रहा है। जी हां गाजियाबाद से चेन स्नैचिंग का ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े ही चोरी को अंजाम दे रहा है लेकिन कोई उसका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा।
घर के बाहर चेन लूट का CCTV, घर के सामने बंद गलियों में सुरक्षित नहीं इंसान...वीडियो में गाली है एयरफोन का प्रयोग करें...
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 15, 2024
यूपी के गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना के वसुंधरा इलाके में दिनदहाड़े लुटेरा एक व्यक्ति की चेन लूट कर हुआ फरार... pic.twitter.com/9qIFhliKnW
यह लूट गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में हुई। 16 सितंबर को सामने आए वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेन छीनते हुए और पीड़ित के घर के सामने संकरी गलियों में भागते हुए देखा जा सकता है। चेन चोरी होते ही पीड़ित चोर के पीछे भागता है लेकिन बाइक पर सवार होने के कारण वह आसानी से वहां से फरार हो जाता है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज को देखा जाए तो वीडियो 15 सितंबर का है। लेकिन उससे एक दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है। हालांकि, मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी की खबर अभी नहीं मिली है।