उन्नाव एक्सीडेंट केस में जल्द हो सकता है खुलासा, सीबीआई ने एम्स जाकर रिकॉर्ड किया पीड़िता का बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 11:37 IST2019-09-02T11:37:20+5:302019-09-02T11:37:20+5:30

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई 2019 को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

CBI recorded the statement of Unnao rape survivor in AIIMS in Unnao road accident | उन्नाव एक्सीडेंट केस में जल्द हो सकता है खुलासा, सीबीआई ने एम्स जाकर रिकॉर्ड किया पीड़िता का बयान

उन्नाव एक्सीडेंट केस में जल्द हो सकता है खुलासा, सीबीआई ने एम्स जाकर रिकॉर्ड किया पीड़िता का बयान

Highlightsसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ रेप, पॉक्सो, अपहरण की धाराओं में आरोप तय किए हैं।

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में सीबीआई (CBI) ने पीड़िता का बयान लिया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एम्स में जाकर पीड़िता का गवाह रिकॉर्ड किया है। हालांकि सीबीआई ने फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है। उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेस के बाद एम्स में भर्ती हुई थी। इससे पहले पीड़िता का इलाज लखनऊ के अस्पताल ट्रामा सेंटर में एडमिट थी। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई 2019 को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। इनमें से एक उन्नाव रेप में गवाह भी थी। 

सीबीआई ने एक्सीडेंट केस में बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया है। उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में जांच के लिए सीबीआई ने 20 लोगों की एक टीम बनाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

रेप पीड़िता ने बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना 2017 की है जब वह नाबालिग थी। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ रेप, पॉक्सो, अपहरण की धाराओं में आरोप तय किए हैं।

Web Title: CBI recorded the statement of Unnao rape survivor in AIIMS in Unnao road accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे