हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ, एमबीए होल्डर कार चोर ने पुलिस को दी चुनौती फिर....

By अनिल शर्मा | Published: March 17, 2022 11:38 AM2022-03-17T11:38:50+5:302022-03-17T11:56:45+5:30

जयपुर निवासी शेखावत के पास एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री है और उसका एक बेटा है, जो कॉमर्स का छात्र है। उसने पुलिस को चुनौती दी थी कि अगर पकड़ सकते हैं तो पकड़ कर दिखाएं।

car lifter Satyendar Singh Shekawat dared police to catch him and nabbed | हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ, एमबीए होल्डर कार चोर ने पुलिस को दी चुनौती फिर....

हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ, एमबीए होल्डर कार चोर ने पुलिस को दी चुनौती फिर....

Highlightsआरोपी सत्येंद्र सिंह शेखावत राजस्थान का रहनेवाला है जिसके पास से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक ऑडी बरामद हुई हैजयपुर निवासी शेखावत के पास एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री है और उसका एक बेटा है, जो कॉमर्स का छात्र हैआरोपी ने तेलंगाना पुलिस को व्हाट्सऐप संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था- अगर पकड़ सकते हो तो पकड़ लो

बेंगलुरू: पिछले चार वर्षों में अकेले बेंगलुरु से 14 चार पहिया वाहन चुराने वाले राजस्थान के एक 41 वर्षीय अंतरराज्यीय कार चोर को हाल ही में यहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्येंद्र सिंह शेखावत राजस्थान का रहनेवाला है जिसके पास से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक ऑडी बरामद हुई है।

जयपुर निवासी शेखावत के पास एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री है और उसका एक बेटा है, जो कॉमर्स का छात्र है। उसने पुलिस को चुनौती दी थी कि अगर पकड़ सकते हैं तो पकड़ कर दिखाएं।  उसने तेलंगाना पुलिस को व्हाट्सएप संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था, "यदि आप पकड़ सकते हैं तो मुझे पकड़ के दिखाएं"।

शेखावत, हाई-एंड कारों और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की डुप्लिकेट चाबियां बनाने के लिए आयातित गैजेट्स का उपयोग करने के लिए कुख्यात है। उसने साल 2003 में पुलिस रिकॉर्ड में जगह बनाई और कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, हैदराबाद समेत गुजरात, तमिलनाडु, दमन और दीव और तेलंगानासे 40 से ज्यादा वाहन चुराए।

रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए शेखावत कई बार जेल भी गया। जल्द ही इन शहरों के जेलों में वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से वाहन चोरी करने में जुट जाता है। अगस्त 2021 में, तेलंगाना पुलिस ने शेखावत की पत्नी को कथित तौर पर चोरी के वाहन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसे तब राजस्थान की एक स्थानीय अदालत में पेश किया था। 

शेखावत की पत्नी को जांच के लिए अपने राज्य में ले जाने के लिए बॉडी वारंट की मांग की गई थी। हालाँकि, अदालत ने याचिका को ठुकरा दिया, जिससे पुलिस को उसे छोड़ने  के लिए मजबूर होना पड़ा। फिर, शेखावत ने अपने वकील के माध्यम से तेलंगाना पुलिस के खिलाफ एक निजी शिकायत रिपोर्ट (पीसीआर) दायर की, जिसमें उसकी पत्नी को बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया और एक नकली नाम पर सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

Web Title: car lifter Satyendar Singh Shekawat dared police to catch him and nabbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे