बक्‍सर में दो मासूम बेटों के साथ जिंदा जली मां, शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, दादी के साथ सोई तीसरी बच्ची बची

By एस पी सिन्हा | Published: January 9, 2021 02:55 PM2021-01-09T14:55:17+5:302021-01-09T14:56:04+5:30

बिहार के बक्सर जिले के गजीरवा गांव में हृदयविदारक घटना में एक महिला और उसके दो मासूम बच्‍चों की आग में झुलसकर मौत हो गई.

Buxar short circuit fire in house Mother burnt alive two innocent sons patna bihar third child sleeping with grandmother | बक्‍सर में दो मासूम बेटों के साथ जिंदा जली मां, शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, दादी के साथ सोई तीसरी बच्ची बची

मां अपने बेटे-बेटियों के साथ घर में एक कमरे में एक ही पलंग पर रात में सोई हुई थी. (file photo)

Highlightsस्थानीय लोगों ने बताया है कि देर रात अचानक ही उपेंद्र सिंह के घर में आग लग गई.मां अपने बच्चे को छाती से चिपटाए ही मौत की नींद में सो चुकी थी.मौत की इस जिंदा तस्वीर को देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल पसीज गए.

पटनाः बिहार के बक्सर जिले के गजीरवा गांव में आज सुबह लगी शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग ने से मां और उसके दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया.

इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. तीन जिंदगियां एक साथ शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जल गई. हादसा तब हुआ जब तीनों रात में गहरी नींद में सो रहे थे और नींद में ही तीनों आग ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मृतक की पहचान न्यूजपेपर हॉकर उपेंद्र सिंह की पत्नी हेमंती देवी (35 साल), और उनके दो बच्चे रागिनी (4 साल), एक चार माह के नवजात के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि देर रात अचानक ही उपेंद्र सिंह के घर में आग लग गई. चीख सुनकर आसपास के लोग आए लेकिन घर बंद था. तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगी. लोग किसी तरह हेमंती देवी के रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन तीनों तब तक खत्म हो चुके थे. मां अपने बच्चे को छाती से चिपटाए ही मौत की नींद में सो चुकी थी.

चांदनी दादी के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी, इस कारण जान बची

मौत की इस जिंदा तस्वीर को देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल पसीज गए. मां अपने बेटे-बेटियों के साथ घर में एक कमरे में एक ही पलंग पर रात में सोई हुई थी. परिजन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बता रहे हैं. उसकी सात वर्षीया बेटी चांदनी अपनी दादी के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी, इस कारण उसकी जान बच गई. 

वहीं, घटनास्थल को देखने के बाद जलकर हुई मौत के मामले को मानकर पुलिस जांच कर रही है. लेकिन, परिस्थतियों को देखने के बाद से मामला संदेहास्पद भी प्रतीत हो रहा है. पुलिस इस मामले पर भी छानबीन कर रही है कि उनकी मौत आग लगने से हुई है तो आखिर आग कैसे लगी?

शॉर्ट सर्किट ही सही कारण है या जलाकर मार दिया गया है? इनपर पुलिस अभी जांच कर रही है. मुफस्सिल के थानेदार का कहना है कि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. परिजनों का बयान लेने के बाद हर बिंदू पर जांच चल रही है.

Web Title: Buxar short circuit fire in house Mother burnt alive two innocent sons patna bihar third child sleeping with grandmother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे