अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के बाद इलाके में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। शुक्रवार (सात जून) को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इस मामले को जघन्य घटना बताया और और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई है।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'
इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।