ब्रह्मपुरः लॉज पहुंची प्रेमिका प्रिया कुमारी मोहराना, कुछ समय साथ बिताने के बाद कई बार चाकू से वार कर प्रेमी अभय कुमार मोहराना ने मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2025 19:50 IST2025-07-02T19:49:51+5:302025-07-02T19:50:58+5:30

Brahmapur: पुलिस के अनुसार, अभय ने न्यू बस स्टैंड के पास एक लॉज में मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रवेश किया था। प्रिया थोड़ी देर बाद पहुंची थी।

Brahmapur Girlfriend Priya Kumari Mohrana reach lodge spending time boyfriend Abhay Kumar Mohrana killed stabbing knife several times odisha police | ब्रह्मपुरः लॉज पहुंची प्रेमिका प्रिया कुमारी मोहराना, कुछ समय साथ बिताने के बाद कई बार चाकू से वार कर प्रेमी अभय कुमार मोहराना ने मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsतीन बजे के आसपास कई बार चाकू से उस पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी हाथ पर लगी चोट का इलाज कराने सिटी अस्पताल गया। गोसानिनुआगांव पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

Brahmapur: ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर में एक प्रेमी ने लॉज में बुलाने के बाद प्रेमिका की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रिया कुमारी मोहराना के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान अभय कुमार मोहराना (24) के रूप में हुई है। वह ब्रह्मपुर के लांजीपल्ली इलाके का निवासी है। पुलिस के अनुसार, अभय ने न्यू बस स्टैंड के पास एक लॉज में मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रवेश किया था। प्रिया थोड़ी देर बाद पहुंची थी।

दोनों ने कुछ समय साथ बिताया था। उसके बाद अभय ने अपराह्न तीन बजे के आसपास कई बार चाकू से उस पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अपने हाथ पर लगी चोट का इलाज कराने सिटी अस्पताल गया। वहां से वह गोसानिनुआगांव पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस को संदेह है कि अभय ने शादी को लेकर हुए विवाद में अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी । ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने कहा, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम कारण की जांच कर रहे हैं। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे इस लॉज में तीन बार जा चुके थे। एसपी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ 
 

Web Title: Brahmapur Girlfriend Priya Kumari Mohrana reach lodge spending time boyfriend Abhay Kumar Mohrana killed stabbing knife several times odisha police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे