दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के दयालबाग में 4 लोगों के फांसी लगाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वालों में तीन महिला और एक युवक शामिल हैं, जो आपस में भाई-बहन हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि मृतकों के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि सेक्टर-28 में रहने वाले पादरी को इस बारे में सूचित किया जाए। खबरों के अनुसार, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है। आसपास के लोगों को जब घर से बदबू लगी तो पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। मरने वालों के नाम प्रदीप, मीना, बीना और जया हैं।
ये भाई-बहन यहां किराए का मकान लेकर रह रहे थे। फिलहाल पुलिस बाकी की जांच कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुटी गई है। पुलिस नजदीकी रिश्तेदारों की तलाश भी कर रही है।