बीजेपी नेता सेक्स रैकेट मामलाः किन्नर बनकर दोस्त शीतल फंसाता था युवतियां

By नईम क़ुरैशी | Updated: June 4, 2025 14:40 IST2025-06-04T14:39:47+5:302025-06-04T14:40:33+5:30

BJP leader sex racket case: सत्ता की धौंस पर सेक्स रैकेट चलाने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के ग्राहकों की लिस्ट में अमीरजादे थे।

BJP leader sex racket case Friend Sheetal used  trap young women posing eunuch jabalpur madhya pradesh | बीजेपी नेता सेक्स रैकेट मामलाः किन्नर बनकर दोस्त शीतल फंसाता था युवतियां

photo-lokmat

Highlightsमंगलवार शाम को अतुल चौरसिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।गढ़ा बजरिया स्थित होटल अतिथि इन के रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी। पुलिस भी आगे नामों के खुलासे को लेकर हिचक रही है।

जबलपुरः जबलपुर शहर में चल रहे भाजपा नेता के सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिन ग्राहकों को एडवांस बुकिंग कर वह होटल अतिथि में बुलाता था उनकी किसी तरह की एंट्री नहीं होती थी। बिना किसी पहचान के वे घंटों वहां रंगरेलियां मनाते थे। असम की पीड़ित युवती ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा नेता का दोस्त और लड़कियों का बिचौलिया शीतल दुबे खुद को किन्नर बताकर लड़कियों को फंसाता था, जो अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। उधर, मंगलवार शाम को अतुल चौरसिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बताया गया है कि सत्ता की धौंस पर सेक्स रैकेट चलाने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के ग्राहकों की लिस्ट में अमीरजादे थे। उसकी गढ़ा बजरिया स्थित होटल अतिथि इन के रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी। इसलिए पुलिस के हाथ ज्यादा दस्तावेज नहीं लगे हैं, उधर पुलिस भी आगे नामों के खुलासे को लेकर हिचक रही है।

हालांकि सीसीटीवी का डेटा और डीवीआर सहित अन्य साक्ष्य जब्त किए जाने का दावा किया जा रहा है। पीड़ित युवती की माने तो नेताओं और अफसरों तक भी लड़कियां जाती थीं, लेकिन किसी का नाम पता पूछने की मनाही थी। पुलिस को आरोपी अतुल चौरसिया के पास से लड़कियों के डांस के वीडियो भी जब्त किए गए हैं।

पीड़ित युवती ने खुद की तरह दो अन्य लड़‌कियों को प्रताड़ित कर कई महीने तक वेश्यावृत्ति कराए जाने की जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन उनके नाम पते के बारे में वह कुछ नहीं बता पा रही है। उसने यह भी बताया कि आरोपी युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाते थे और मोटी रकम लेकर ग्राहकों के सामने पेश कर देते थे।

Web Title: BJP leader sex racket case Friend Sheetal used  trap young women posing eunuch jabalpur madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे