नागपुर, 11 जून : नागपुर के आराधना नगर में देर रात बीजेपी कार्यकर्ता कमलाकर पवन की हत्या कर दी गई है। खबर के मुताबिक हथियारबंद हमलावरों ने घर में घुसकर कमलाकर पवन कर और उसके पूरे परिवार के अन्य चार सदस्यों की निर्मलता से हत्या कर दी है।
इतना ही नहीं इन हमलावरों ने कमलाकर की पत्नी मां बेटी और भांजी को सोते हुई अवस्था में मौत के घाट उतार दिया है। पांच लोगों की हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई है। वहीं, खबरों की मानें तो कमलाकर की छोटी बेटी व भांजी दूसरे बेड पर सोई थी और हमलावरों का ध्यान नहीं जाने से यह दोनों जीवित बच गई।
कहा जा रहा है कि हमलावरों ने हत्याकांड को जिस निर्मलता से अंजाम दिया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह 7:30 बजे नंदनवन पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की जांच कर रही है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला पर संदेह जताया जा रहा है की हत्याकांड लूट के इरादे से ना होकर करीबी व्यक्ति के कहने पर ही हुआ होगा।