Bilaspur Crime News: धन वर्षा कराने का झांसा देकर 14 वर्ष की दो लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म, 43 वर्षीय स्वयंभू बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत सहित पांच अरेस्ट, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2024 02:45 PM2024-02-17T14:45:54+5:302024-02-17T14:46:35+5:30

Bilaspur Crime News: पुलिस ने स्वयंभू बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ कुमार उर्फ पंडित ठाकुर और साहू को बिलासपुर से और दो अन्य को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है।

Bilaspur Crime News Two 14 year old girls kidnapped and rape pretext getting money five arrest including 43 year old self-styled Baba Kuleshwar Singh Rajput alias Kumar alias Pandit Thakur know | Bilaspur Crime News: धन वर्षा कराने का झांसा देकर 14 वर्ष की दो लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म, 43 वर्षीय स्वयंभू बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत सहित पांच अरेस्ट, जानें

सांकेतिक फोटो

Highlightsराजपूत और साहू बिलासपुर जिले के तथा बंजारे और रात्रे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के निवासी हैं।पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दैवीय शक्तियों के अनुष्ठान के माध्यम से धन की वर्षा कराने का लालच दिया था।

Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दैवीय शक्तियों के माध्यम से धन वर्षा कराने का झांसा देकर 14 वर्ष की दो लड़कियों का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने 43 वर्षीय स्वयंभू बाबा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो लड़कियों का अपहरण और उनसे बलात्कार के आरोप में पुलिस ने स्वयंभू बाबा कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ कुमार उर्फ पंडित ठाकुर और उसके सहयोगी गणेश साहू (52), कन्हैया (40), धनिया बंजारे (42) और महिला हुलसी रात्रे (30) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि राजपूत और साहू बिलासपुर जिले के तथा बंजारे और रात्रे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राजपूत और साहू को बिलासपुर से और दो अन्य को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बंजारे और रात्रे ने पीड़ित लड़कियों के माता-पिता से मुलाकात की थी और उन्हें बिलासपुर जिले में स्वंभू बाबा राजपूत द्वारा दैवीय शक्तियों के अनुष्ठान के माध्यम से धन की वर्षा कराने का लालच दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी को दोनों पीड़ित लड़कियों के परिवार के सदस्यों को बिलासपुर के एक गांव में गणेश साहू के आवास पर ले जाया गया, जहां राजपूत ने अनुष्ठान के बहाने दोनों लड़कियों से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को बलात्कार की घटना के बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को दो हजार और चार हजार रुपये देते हुए कहा कि अनुष्ठान के दौरान धन वर्षा में इतनी ही रकम मिली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़कियों ने घर लौटने के दौरान परिजनों को घटना की जानकारी दी।

बाद में परिवार के सदस्यों ने बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने में मामला दर्ज कराया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को भारतीय दंड विधान तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। 

Web Title: Bilaspur Crime News Two 14 year old girls kidnapped and rape pretext getting money five arrest including 43 year old self-styled Baba Kuleshwar Singh Rajput alias Kumar alias Pandit Thakur know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे