बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को कई टुकड़ों मे काटा, केमिकल से गलाने की कोशिश में खुला राज

By विनीत कुमार | Updated: September 21, 2021 09:26 IST2021-09-21T09:18:33+5:302021-09-21T09:26:51+5:30

पुलिस को पड़ोसियों ने उस समय सूचना दी जब मकान में धमाका हुआ। पुलिस जब पहुंची तो उसे मकान में शव के कई टुकड़े बिखरे हुए मिले।

Bihar wife kills husband with her lover tries to dissolves body in chemical alerting cops | बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को कई टुकड़ों मे काटा, केमिकल से गलाने की कोशिश में खुला राज

मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की घटना, आरोपी अभी फरार।महिला पर प्रमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और शव को गलाने के प्रयास का आरोप।केमिकल ब्लास्ट के बाद पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना, इसके बाद खुला राज।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला द्वारा कथित तौर पर अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और शव को गलाने के प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप हैं कि पति के शव को गलाने के लिए पहले उसे कई टुकड़ों में काटा गया और फिर उस पर केमिकल डाला गया। इसी दौरान हुए केमिकल ब्लास्ट से राज खुल गया।

ये घटना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है, जहां 30 साल के राकेश को उसी की पत्नी राधा ने प्रेमी सुभाष सहित अपनी बहन कृष्णा और उसके पति की मदद से मौत के घाट उतार दिया।

ब्लास्ट के बाद पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

मर्डर के बाद सुभाष ने कथित तौर पर राकेश के शव को कई टुकड़ों में काटा। इसके बाद सुभाष और राधा ने शव पर केमिकल डालकर उसे गलाने की कोशिश की। ये सबकुछ किराये के एक मकान में हुआ। केमिकल के इस्तेमाल के दौरान ही धमाका हुआ, जिसके बाद वहां आसपास रह रहे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर शव के टुकड़े पड़े हुए थे। साथ ही प्लास्टिक के बड़े से ड्रम में रखे केमिकल लाश के कई टुकड़े रखे हुए मिले।
 
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान, शव की पहचान सिकंदरपुर निवासी राकेश के रूप में हुई।

पुलिस के रडार पर भी था राकेश

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त था, इसलिए वह पुलिस के भी रडार पर था। इस वजह से राकेश ज्यादातर समय छिपकर इधर-उधर रहता था। वह कई बार जेल भी जा चुका है।

इस दौरान राकेश का साथी सुभाष उसकी पत्नी की देखभाल करता था और ऐसे में दोनों करीब आ गए। इसके बाद राधा ने पति की हत्या का फैसला किया।

राधा ने इसके लिए तीज के मौके पर राकेश को घर बुलाया और सुभाष की मदद से उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी भी फरार हैं।

Web Title: Bihar wife kills husband with her lover tries to dissolves body in chemical alerting cops

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे