बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम, ग्राहकों से मारपीट कर लूट ले गए 2.80 रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: February 29, 2020 08:12 PM2020-02-29T20:12:31+5:302020-02-29T20:12:31+5:30

बिहार की राजधानी पटना में हथियारबंद लुटेरों ने श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर से दो लाख 87हजार रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने. जिस कार्यालय में लूट की घटना हुई है वहां पैसों का कलेक्शन किया जाता था. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

Bihar: Unscrupulous criminals in Patna committed big crime in broad daylight, looted customers and looted Rs 2.80 | बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम, ग्राहकों से मारपीट कर लूट ले गए 2.80 रुपये

पटना में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था की समस्या को उजागर किया है.

Highlightsअपरधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया हथियारबंद करीब नौ की संख्या में बदमाश श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डकैती की नीयत से घुस गए

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपरधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. राजधानी के पटना सिटी ईलाके के अगमकुआं थाना अंतर्गत जीरोमाइल के समीप आज सुबह हथियारबंद करीब नौ की संख्या में बदमाश श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डकैती की नीयत से घुस गए. इस दौरान लॉकर में पैसा न मिलने पर ग्राहकों से मारपीट कर डकैत करीब 2.80 रुपये लेकर फरार हो गए. छीना-झपटी का विरोध करने पर डकैतों ने एक ग्राहक के ऊपर फायर भी झोंक दिया, मगर निशाना चूक गया.

बताया जाता है कि मारपीट में फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को भी चोट आई है. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है. वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक बाइक से पहुंचे हथियारबंद लुटेरों ने श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर से दो लाख 87हजार रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने. जिस कार्यालय में लूट की घटना हुई है वहां पैसों का कलेक्शन किया जाता था. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. सिटी एसपी पटना पूर्वी, एडिशनल एसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं. श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच टीम लीडर गणेश कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 10.30 बजे अचानक आठ से नौ की संख्या में अपराधी कार्यालय के अंदर घुस गए. सभी के हाथ में बंदूक थी. अंदर घुसते ही डकैत लॉकर खोलने के लिए कहने लगे, मगर शुक्रवार की शाम को ही सीएमएस होने के कारण लॉकर खाली कर दिया गया था. गणेश ने बताया कि लूटपाट के दौरान उनके सिर पर भी बदमाशों ने पिस्टल की बट से वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए. कार्यालय से पैसा न मिलने पर ग्राहकों से लूटपाट की जाने लगी. एक ग्राहक ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी, गनीमत रही कि निशाना चूक गया. 

वहीं, प्रीमियम जमा करने आए ग्राहक मनीष भारद्वाज ने बताया कि वे जैसे ही एटीएम से पैसा निकालकर ऊपर फाइनेंस कंपनी कार्यालय के अंदर पहुंचे कि बदमाशों ने उनसे सारे पैसे छीन लिए. उनके पास करीब 94 हजार रुपये थे. पुलिस को कोई सूचना न दे इसके लिए डकैती के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों का मोबाइल भी जमा करा लिया, जो एक बैग में रखकर पीछे की ओर फेंक दिया. डकैत किसी का मोबाइल अपने साथ नहीं ले गए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. डकैती की वारदात कार्यालय में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है. अगमकुआं थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है. 

सिटी एसपी पूर्वी जितेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. लेकिन पटना में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था की समस्या को उजागर किया है. अभी हाल के दिनों में राजधानी पटना में बढ़ी वारदात की घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

Web Title: Bihar: Unscrupulous criminals in Patna committed big crime in broad daylight, looted customers and looted Rs 2.80

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे