लाइव न्यूज़ :

बिहार: गोपालगंज में RJD नेता के घर हुए नरसंहार के बाद गरमाई राजनीति, तेजस्‍वी यादव ने खोला मोर्चा, विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2020 17:21 IST

गोपालगंज नरसंहार को लेकर आक्रामक तेवर अपना चुके तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच ही राजभवन पहुंच गए. उन्होंने नीतीश सरकार की कार्यशैली के खिलाफ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की है कि बिहार में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सरकार से कारण पूछें.

Open in App
ठळक मुद्देगोपालगंज जिले में राजद के एक नेता के माता-पिता व भाई के तिहरे हत्‍याकांड के बाद राजनीति गर्माने लगी हैघटना का आरोप सत्ताधारी दल जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय पर लगा है.

पटना: बिहार में गोपालगंज जिले में राजद के एक नेता के माता-पिता व भाई के तिहरे हत्‍याकांड के बाद राजनीति गर्माने लगी है. घटना में राजद नेता को भी गोली लगी, जिनकी हालत गंभीर है. घटना का आरोप सत्ताधारी दल जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय पर लगा है. हालांकि विधायक ने घटना में संलिप्‍तता से इन्‍कार किया है तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्‍हें बचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार तक उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. 

इसबीच, गोपालगंज नरसंहार को लेकर आक्रामक तेवर अपना चुके तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच ही राजभवन पहुंच गए. उन्होंने नीतीश सरकार की कार्यशैली के खिलाफ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की है कि बिहार में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सरकार से कारण पूछें. तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचने वाले नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता शिवचंद्र राम भी शामिल थे. राजभवन में प्रवेश के पहले इन नेताओं को सैनिटाइजेशन प्रोसेस से गुजरना पडा. इससे पहले आज सुबह नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह अपने आरोपी जदयू विधायक को बचा रहे हैं. नीतीश कुमार के इशारे पर हत्या के आरोपी विधायक को बचाया जा रहा है. अगर कल तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह गोपालगंज विधायकों के साथ कूच करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि हत्या के आरोपी विधायक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह गोपालगंज से विपक्ष को धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस को उससे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि आखिर क्यों उस विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है? उस विधायक पर ऐसी कौन सी धारा है जो उनके उपर नहीं लगी है? उन्होंने नीतीश सरकार को कल तक के लिए अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे. नीतीश कुमार इस नरसंहार के बाद एक शब्द नहीं बोले. उनके संरक्षण में विधायकों को बचाया जा रहा है. क्या ऐसे विधायक को सीएम नीतीश कुमार उससे अवार्ड देंगे?

यहां उल्लेखनीय है कि रविवार को गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में राजद नेता जेपी यादव अपने घर में परिवार के साथ थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने आकर पूरे परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में राजद नेता के माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजद नेता व उनके भाई बुरी तरह घायल हो गए. बाद में ईलाज के दौरान भाई की भी मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल राजद नेता का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में चल रहा है. पुलिस को दिए अपने बयान में राजद नेता ने घटना में जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय उर्फ काली पांडेय तथा मुकेश पांडेय व सतीश पांडेय की संलिप्‍तता की बात कही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, जदयू विधायक के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं की गई है. 

वहीं, घटना के दो दिनों बाद गोपालगंज में एक और बडी वारदात हो गई. मंगलवार को रेपुरा गांव में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के फुफेरे भाई मुन्ना तिवारी को गोलियों से भून डाला. मुन्ना तिवारी जदयू विधायक के हथुआ-मीरगंज सडक पर स्थित पेट्रोल पंप का प्रबंधन संभालते थे. रुपनचक गांव में राजद नेता के तीन स्‍वजनों की हत्या के ठीक दो दिन बाद उसी स्टाइल में तिहरे हत्‍याकांड में आरोपित विधायक के रिश्तेदार की हत्या को लोग गैंगवार का परिणाम मान रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस बाबत फिलहाल कुछ नहीं कह रही. इसबीच, घटना को लेकर जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय ने भी अपनी सफाई देते हुए खुद को अपराधी नहीं, जनता का सेवक बताया है. उन्होंने घटित हुए इस घटना में अपनी संलिप्‍तता से इन्‍कार किया है. विधायक ने तेजस्‍वी पर पलटवार करते हुए कहा कि खुद तो घोटालों में फंसे हुए हैं और चले हैं मुझपर आरोप लगाने.

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया