बिहार: नर्सरी का छात्र स्कूल में लेकर पहुंचा बंदूक, शुरू कर दी फायरिंग; एक छात्र घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2024 14:28 IST2024-07-31T14:27:59+5:302024-07-31T14:28:17+5:30

Bihar School Firing Incident: बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को एक स्कूल परिसर के अंदर गोलीबारी के दौरान एक आठ वर्षीय लड़के को गोली लग गई।

Bihar Supaul Nursery students come to school with gun started firing class 3 student injured | बिहार: नर्सरी का छात्र स्कूल में लेकर पहुंचा बंदूक, शुरू कर दी फायरिंग; एक छात्र घायल

बिहार: नर्सरी का छात्र स्कूल में लेकर पहुंचा बंदूक, शुरू कर दी फायरिंग; एक छात्र घायल

Bihar School Firing Incident: बिहार के सुपौल में सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए। जहां सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के लाल पट्टी में सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाला 5 वर्षीय छात्र एकलव्य कुमार ने बुधवार की सुबह स्कूल में तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली मार दी। जिसमें छात्र जख्मी हो गया। घायल छात्र की पहचान मो.आसीफ(12) के रूप में हुई है। घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा 5 वर्षीय एकलव्य कुमार अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने बैग से हथियार निकालकर उसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय छात्र आसिफ छात्र पर गोली चला दी। गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी है। वह बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज जैसे ही लोगों ने सुनी इलाके में सनसनी फैल गई।

गंभीर रूप से घायल छात्र आसिफ को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल चल रहा है। इस घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन के तरफ से दोनों बच्चों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया था। इसी दौरान आरोपी छात्र एकलव्य भी स्कूल प्रिंसिपल के चैंबर में था।

जहां उसके पिता भी मुकेश यादव भी थे। घटना को लेकर बातचीत हो रही थी कि मुकेश यादव हथियार सहित अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया। हालांकि, घायल बच्चे के परिजन ने इस दौरान हथियार का मैगजीन उससे छीन लिया। उधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की है। वही त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

फिलहाल आरोपी बच्चा और उसके परिजन फरार बताये जाते है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई? यह घटना सभी के लिए एक चौंकाने वाली और गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

स्कूलों में सुरक्षा और छात्रों की बैग की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। माता-पिता और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Web Title: Bihar Supaul Nursery students come to school with gun started firing class 3 student injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे